गोदरेज एंड बॉयस ने हासिल किए 2000 करोड़ से अधिक के ऑर्डर

289
Godrej & Boyce bags orders worth over 2000 crores
जीआईएस सबस्टेशन के लिए अंडरग्राउंड केबल और नेपाल में 132केवी सबस्टेशन प्रोजेक्ट शामिल हैं।
  • कंपनी को मिले वित्त वर्ष 2023 के अपने अब तक के उच्चतम ऑर्डर

मुंबई,बिजनेस डेस्क। गोदरेज एंड बॉयस मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की बिजनेस यूनिट गोदरेज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रिन्यूएबल एनर्जी (पीआईआरई) बिजनेस को पावर ट्रांसमिशन, रेलवे और सोलर प्रोजेक्ट्स के ₹2000 करोड़ से अधिक के ऑर्डर मिले हैं। परियोजनाओं में देशभर में 400केवी और 765केवी के ईएचवी सबस्टेशन के लिए ईपीसी, मुंबई में 220केवी जीआईएस सबस्टेशन के लिए अंडरग्राउंड केबल और नेपाल में 132केवी सबस्टेशन प्रोजेक्ट शामिल हैं।

सोलर सेगमेंट में, कंपनी को पश्चिम बंगाल में 20मेगावॉट के ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्लांट का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर अगले तीन वर्षों में अपने सौर ईपीसी पोर्टफोलियो को सालाना 30 प्रतिशत तक बढ़ाने और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के बिजनेस के मकसद को सपोर्ट करता है।

ईएचवी केबल

ट्रेक्शन सबस्टेशनों और संबंधित कार्यों के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे से ₹900 करोड़ से अधिक की परियोजना के साथ बिजनेस ने रेलवे विद्युतीकरण में प्रवेश किया है। यह परियोजना रेलवे के आधुनिकीकरण और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के देश के दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह परियोजना मौजूदा नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर और मौजूदा नई दिल्ली-मुंबई रूट पर मथुरा-पलवल के बीच स्पीड को 160 किमी/200 किमी प्रति घंटे तक अपग्रेड करने के लिए ‘मिशन रफ्तार’ का एक हिस्सा है।

नॉन-यूटिलिटी ग्राहक

गोदरेज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड राघवेंद्र मीरजी ने कहा, ‘‘ये ऑर्डर पावर ट्रांसमिशन सेक्टर को मजबूत करने और रेलवे और इंटरनेशनल सेगमेंट में प्रवेश करने की हमारी विविधीकरण से संबंधित रणनीति के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं। पावर ट्रांसमिशन में सबस्टेशन ऑर्डर के साथ अब हमारे पास विविध ग्राहकों के ऑर्डर हैं। करंट पावर यूटिलिटीज के अलावा, नॉन-यूटिलिटी ग्राहकों को शामिल करने के साथ ही हमारे ग्राहक आधार में विविधता आई है।

इन आदेशों के साथ, गोदरेज एंड बॉयस ने ईएचवी केबल, ईएचवी सबस्टेशन, ट्रैक्शन सबस्टेशन और सौर परियोजनाओं में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है और भारत के साथ-साथ नेपाल में भी अपने कदम मजबूती से रखे हैं। हमें परिवर्तन के इस महत्वपूर्ण दौर में भारतीय रेलवे के साथ भागीदारी करने पर खुशी हो रही है। आगे बढ़ते हुए, हम इस तरह के और अवसरों को सुरक्षित करने और भारत में बुनियादी ढांचे और बिजली संचरण में सुधार में योगदान देने के लिए नए सेगमेंट की सेवा करने की उम्मीद करते हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here