बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार में फंसे लोगों के बीच चीख— पुकार मच गई, आसपास मौजूद लोगों ने भागकर कार में कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिवजाया इसके साथ घायलों और मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। यह हादसा बहराइच में जरवल रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर लखनऊ मार्ग पर कोईलीपुरवा ग्राम के निकट एक अनियंत्रित जायलो पेड़ से टकरा गई।
घर में मचा कोहराम
हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए है।मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया, लोग रोते— चिखते घटना स्थल के लिए निकल पड़ें।
इसे भी पढ़ें….