बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में बुधवार को बड़ा मामला सामने आया, यहां शराब पार्टी करने के दौरान एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने प्रॉपर्टी डीलर के शव को नहर की पुलिया के पास फेंककर फरार हो गए । ग्रामीणों ने प्रापर्टी डीलर का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
सिर में मारी गई है गोली
यह मामला बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदवारा गांव के पास का है। यहां पर गांव के बाहर नहर की पुलिया पर ईश्वर गांव निवासी 36 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर राजेश वर्मा का शव बरामद किया गया है। उनके सिर पर गोली मारी गई है। सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ निकले, तो उन्होंने नहर की पुलिया पर लाश पड़ी देखी। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना सफदरगंज थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और भारी संख्या में पुलिस बल जा पहुंचा। वहीं डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। मौके से साक्ष्य कलेक्ट किए गए हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है
घर से शराब लेने निकला था
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक राजेश वर्मा अपने भाई बृजेश के साथ चंदवारा गांव में स्थित सरकारी शराब के ठेके से शराब लेने के लिए गया था। इसके बाद उसने अपने भाई को अपनी बाइक देकर वापस घर भेज दिया। उसने भाई से कहा कि वह किसी दूसरे के साथ अलग जा रहा है। देर में वापस लौटेगा। मामले के बाद प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। वारदात को अंजाम देने वाला कौन है, हत्या के कारण क्या हैं? कई बिंदुओं पर सघनता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि टेक्निकल सपोर्ट भी लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें….
- यह कैसा प्यार: शादी के दिन दूल्हे ने जंगल में बुलाकर दुल्हन को मार डाला, फिर लाश को…
- कातिल दादी: पोते की चाहत में 10 माह की लाडली की लगला घोटने वाली महिला गिरफ्तार
- जबरी जमीन अपने नाम कराने के मामले में पाक के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार,अपहण का आरोप