रिश्तों का कत्ल:पत्नी के बेवहा होने के शक में पति ने चाकू से गला काट डाला, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

100
Murder of relations: Suspecting that the wife was unmarried, the husband slit her throat with a knife, the villagers handed her over to the police
छत से खींचकर नीचे लाया और जान से खत्म कर दिया और उसे शौचालय की टंकी में डालकर उपर से पत्थर रख दिया।

मुरादाबाद। अपनी खोई जिंदगी में बहार लाने के लिए रेशमा ने पहले पति से तलाक लेकर नन्हें से निकाह किया था, लेकिन निकाह के बाद से नन्हें रेशमा पर शक करता था, इसी शक में नन्हें ने सोमवार रात को गहरी नींद में सो रही रेशमा का चाकू से गला रेत दिया,अपनी जान बचाने के लिए सीढ़ी के रास्ते छत पर भागी, लेकिन उसने उसे छत से खींचकर नीचे लाया और जान से खत्म कर दिया और उसे शौचालय की टंकी में डालकर उपर से पत्थर रख दिया।

जान बचाने छत पर भागी

गौतमनगर गली नंबर नौ चक्कर का मिलक निवासी ई रिक्शा चालक नन्हे ने दो साल पहले बिजनौर जिले के कासमपुर लेखराज बाग निवासी दो बच्चों की मां रेशमा से दूसरी शादी की थी, आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। सोमवार की रात करीब 11 बजे पत्नी आंगन में सो रही थी। इस बीच पति ने पत्नी के गले पर छुरी से वार किया। पत्नी की नींद टूटी तो वह पति को ढकेलकर जान बचाने की कोशिश की।

वह छत पर चढ़कर पड़ोसी के घर में कूदी लेकिन पति उसे बाल पकड़कर अपने घर में लाया और गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पत्नी के शव को सेप्टिक टैंक का पत्थर हटाकर नीचे डाल दिया ताकि कोई जान न सके। इस बीच पड़ोसी नजमा का शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग नन्हे से उसकी पत्नी के बारे में पूछताछ करने के लिए आ गए।

पड़ोसियों से बोला झूठा

पड़ोसियों ने जब पूछा कि उसकी पत्नी के शरीर से खून बहा है। वह कहां है। नन्हे ने कहा कि उसने हाथ की नस काट ली थी, अभी अस्पताल गई है लेकिन शक होने पर पड़ोसी गेट खोलकर उसके घर में घुस गए। गटर और बिस्तर पर खून फैला देखकर लोगों का शक गहरा गया। पकड़े जाने के भय से पति मौके से भाग निकला लेकिन चार लोगों ने मिलकर गटर का पत्थर उठाया तो अंदर महिला की लाश पड़ी थी। घटना की सूचना मिलने बाद सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

गैर मर्दों से रखती थी संबंध

गिरफ्तार आरोपी पति नन्हे ने बताया कि वह अपनी पत्नी रेशमा की हर ख्वाहिश पूरी करता था लेकिन वह बेवफाई कर गैर मर्दों से संपर्क बनाए रखती थी। उसने कई बार समझाया लेकिन अपना रवैया नहीं बदलती थी। इसी कारण उसने पत्नी को मार डाला। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि इस मामले में रेशमा की मां ने दहेज हत्या की तहरीर दी है। इसी आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया। उसे जेल भेजा गया है। पति का आरोप था कि उसकी पत्नी बेवफाई कर रही थी। गैर मर्दों से संपर्क में थी। घटना गौतमनगर गली नंबर नौ चक्कर की मिलक की है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here