जालौन। यूपी के जालौन में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग गंभीर घायल हो गए। यह हादसा जालौन के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास बस पलटने से हुआ। बस सवार सभी एक बरात से वापस अपने गांव लौट रहे थे इस दौरान रात करीब 2:30 बजे बस की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई,जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई।
112 नंबर पर सूचना दी
बस में सवार किसी घायल ने ही 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वहां से निकालकर सीएचसी माधौगढ़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पर एसपी डॉक्टर ईरज राजा भी मौके पर पहुंचे।थाना रेंढर के ग्राम मड़ैला से बरातियों को लेकर एक बस थाना रामपुरा के ग्राम दुतावली आयी थी। यहां पर शादी की रस्में निपटने के बाद यह बस बारातियों को वापस लेकर ग्राम मडैला जा रही थी।
थाना माधौगढ़ क्षेत्र के गोपालपुरा के पास किसी अज्ञात वाहन की बस से टक्कर हो गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच किसी ने फोन से 112 पर सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 17 घायलों को माधोगढ़ सीएचसी पहुंचाया। इनमें से पांच को डॉक्टर ने मृत घोषित कर कर दिया। गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
देर रात सभी बराती बरात की मस्ती से शराबोर आधी नींद में घर लौट रहे थे, इस बीच बस के पलटने के बाद उसमें सवार सभी लोगों के बीच चीख- पुकार मच गई। बचाने- बचाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस की मदद से बस में सवार घायलों को बाहर निकलवाया गया।
इसे भी पढ़ें….