इन्फोसिस फाउंडेशन ने महिला एथलीट्स को प्रोत्साहन देने गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘गर्ल्स फॉर गोल्ड’

207
Infosys Foundation in association with GoSports Foundation launches 'Girls for Gold' to encourage women athletes
इस कार्यक्रम के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने, कोचिंग, एकेडमी तक पहुंच सुनिश्चित करने और प्रदर्शन को सम्मान दिलाने जैसे कदम शामिल हैं।
  • बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एथलीट्स, कोच और एकेडमी के लिए व्यापक सपोर्ट सिस्टम के माध्यम से चैंपियंस को निखारने के लिए 30 करोड़ रुपये का अनुदान

नई दिल्ली। इन्फोसिस की समाजसेवा एवं सीएसआर इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन ने आज गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन के साथ गठजोड़ की घोषणा की है। इस गठजोड़ के तहत ‘गर्ल्स फॉर गोल्ड’ प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा। यह जूनियर एवं उभरती महिला एथलीट्स के लिए एक हाई-परफॉर्मेंस एक्सीलेंस प्रोग्राम होगा। प्रारंभिक चरण में चार साल के लिए शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत भारत में क्षमतावान एकेडमी एवं कोच के सहयोग से 13 से 19 साल की प्रतिभाशाली महिला एथलीट्स को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने, कोचिंग, एकेडमी तक पहुंच सुनिश्चित करने और प्रदर्शन को सम्मान दिलाने जैसे कदम शामिल हैं।

रोल मॉडल बनने के अनुरूप

इस कार्यक्रम के तहत तीन स्तर की रणनीति अपनाई जाएगी। पहला, इसके तहत महिला एथलीट्स का एक मजबूत समूह तैयार किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए तैयार होंगी, उनके बेहतरीन करियर बनाने में उनकी मदद की जाएगी और उन्हें अगली पीढ़ी का रोल मॉडल बनने के अनुरूप तैयार किया जाएगा। दूसरा, इसके माध्यम से जानकार एवं सक्षम कोच की एक पाइपलाइन भी तैयार की जाएगी, जो एथलीट्स के सपनों को साकार करने में मदद करेंगे और प्रतिभाओं को बेहतर माहौल प्रदान करने की कोशिश करेंगे। तीसरा, इसके तहत चुनिंदा एकेडमियों को टेक्नोलॉजी से सक्षम बनाया जाएगा, जिससे वे विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केंद्र बन सकें।

प्रोग्राम के तहत समर्थित एकेडमियों का पहला समूह पांच खेलों शूटिंग, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में प्रशिक्षण से जुड़ा है। निम्नलिखित एकेडमियों को इस कार्यक्रम के तहत शुरुआती लाभार्थियों के रूप में चुना गया है:

  • लक्ष्य शूटिंग क्लब
  • मैरी कॉम रीजनल बॉक्सिंग फाउंडेशन
  •  सतीश शिवलिंगम वेटलिफ्टिंग फाउंडेशन
  •  रमन टीटी हाई परफॉर्मेंस सेंटर
  • यादव प्रो बैडमिंटन एकेडमी

·चैंपियंस एडवाइजरी बोर्ड

समय के साथ कार्यक्रम को विस्तार दिए जाने पर अन्य एकेडमियों को भी सहयोग देने पर विचार किया जाएगा। एक चैंपियंस एडवाइजरी बोर्ड गठित किया गया है, जिसमें पूर्व भारतीय शूटर एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता सुमा शिरुर, पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन बी. भुवनेश्वरी और बॉक्सिंग चैंपियन एवं पद्म विभूषण से सम्मानित एमसी मैरी कॉम जैसी प्रतिष्ठित खेल हस्तियां शामिल हैं।

खेल जगत पर इसका प्रभाव

गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन की सीईओ दीप्ति बोपैया ने कहा, ‘हम वास्तव में लड़कियों और युवा महिलाओं के भारत की स्पोर्टिंग चैंपियन बनने की दिशा में अत्याधुनिक रास्ता बनाने के लिए इंफोसिस फाउंडेशन की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। ‘गर्ल्स फॉर गोल्ड’ प्रोग्राम के तहत मानव संसाधन एवं संस्थानों की क्षमता में निवेश करते हुए एक माहौल तैयार किया जाएगा और भविष्य की पीढ़ी के लिए प्रतिभा का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। हमें विश्वास है कि इस अनूठे प्रोग्राम का प्रभाव महिला एथलीट्स के जीवन एवं करियर पर पड़ेगा और साथ ही भारतीय खेल जगत पर भी इसका प्रभाव दिखेगा।’

खेल को नया आयाम देंगे

इन्फोसिस फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमित विरमानी ने कहा, ‘इन्फोसिस फाउंडेशन में वर्षों से शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता में रखा गया है। गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन के साथ यह गठजोड़ सपनों को साकार करने में सक्षम बनाने वाला माहौल देकर महिला एथलीट्स को सशक्त करने की हमारी प्रतिबद्धता को नई ऊंचाई देगा। खेलों में श्रेष्ठता सामाजिक बदलाव की वाहक है और हमें विश्वास है कि इस गठजोड़ से युवा महिलाओं को एक वैज्ञानिक एवं टेक्नोलॉजी आधारित प्रक्रियाओं से तैयार माहौल के बीच खेलों में अपनी क्षमता को पहचानने में मदद मिलेगी।’

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here