गौतम और विराट की अदावत नहीं हो रही कम, नवीन उल हक से भिड़े कोहली, गंभीर से हुई बहस

216
Gautam and Virat's enmity is not decreasing, Kohli confronts Naveen-ul-Haq, argues with Gambhir
मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

लखनऊ। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर में चल रही अदावत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। समय-समय पर मैदान के बाहर अंदर से दोनों में एक—दूसरे के लड़ाई के दृश्य तो आम हो गए हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार रात को मैच के समापन के बाद देखने को मिला जब जीत के बाद कप्तान विराट कोहली अग्रेसिव हो गए और लखनऊ खिलाड़ियों के साथ ही गौतम गंभीर से भिड़ते नजर आए। हालांकि बीसीसीआई ने आरोपी खिलाड़ियों पर कार्रवाई की।

मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो का अपराध स्वीकार किया है।”बता दें कि आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए। मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

17वें ओवर में शुरू हुआ विवाद

यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके बाद आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं।

अमित मिश्रा से भी उलझे कोहली

नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

कोहली-नवीन में हुई तू-तू-मैं-मैं

बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो लखनऊ की ओर से गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उनसे हाथ मिलाते हैं। इस पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं।

 

यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। हालांकि, मैक्सवेल और हर्षल पटेल बीच बचाव करते हुए नवीन को आगे बढ़ने कहते हैं। बात यहीं तक नहीं रुकी। कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं।

इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने को कोशिश करते हैं। इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों बेहद करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। हालांकि, इस वक्त कोहली ज्यादा शांत दिखाई पड़ते हैं। कोहली और गंभीर को वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और स्टाफ दूर करते हैं। बाद में वीडियो में दिखता है कि कोहली और लखनऊ के कप्तान राहुल में लंबी बातचीत होती है।

आवेश-गंभीर ने भी मनाया था जश्न

इस सीजन जब लखनऊ की टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में बैंगलोर से मुकाबला खेलने गई थी, तब भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखी गई थी। उस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने आखिरी गेंद पर नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। मैच के बाद आवेश खान जश्न में हेल्मेट पटकते दिखे थे। इसके लिए उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। वहीं, गौतम गंभीर और बाकी स्टाफ काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते दिखे थे। इसको देख कर लगता है कि दोनों टीमों के बीच मामला कुछ सही नहीं चल रहा है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here