![sapa 23 Controversial slogans in campaign: Pakistan Zindabad slogans raised during SP candidate's public relations, video viral](https://uphindinews.in/wp-content/uploads/2023/04/sapa-23-1-696x478.jpg)
अलीगढ़। इस समय पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी दिन रात प्रचार कर रहे हैं। इस वीडिया सपा के मेयर प्रत्याशी का एक वीडियो अलीगढ़ से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में सपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगए जा रहे है। रैली की भीड़ में किसी व्यक्ति ने यह नारे लगाए। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हाजी हमीर उल्लाह खान के जन संपर्क का बताया जा रहा है। ये वीडियो जमालपुर इलाके का करीब 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर देने की तैयारी की जा रही है।
विवादों से नाता रहा है जमीर का
आपकों बता दें कि अलीगढ़ से दो बार विधायक रहे समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। प्रदेश में मदरसे के सर्वे के बाद उन्होंने हर घर में मदरसा खोलने की बात कही थी। वहीं मुरादाबाद में शिक्षण संस्थान में बुर्का प्रतिबंधित होने के मामले पर उन्होंने कहा था कि बुरका प्रतिबंधित करने वाले को नंगा करके घुमाओ। ऐसे विवादित बयानों के कारण वह लगातार चर्चा में बने रहे। अब उन्हें सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
इसे भी पढ़ें…
- 36 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा भगौड़ा अमृत पाल सिंह, जानिए कैसे इतने दिन तक बचा रहा खालिस्तान समर्थक
- उन्नाव में रेप पीड़िता के घर में जमानत पर छूटे आरोपियों द्वारा आग लगाने की घटना पर महिला संगठन AIMSS ने रोष प्रकट कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किया
- स्किपर पाइप्स ने 100 प्रतिशत सीसा-मुक्त पाइपों के उपयोग को बढ़ावा दिया