प्रयागराज। कभी अपने आतंक से दूसरे के घरों में आंसूओं का सैलाब लाने वाला यूपी का माफिया अतीक अहमद को जब अपने बेटे असद के यूपीएसटीएफ द्वारा एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना मिली तो वह कोर्ट रूम में सिर पर हाथ रखकर बैठ गया और फूट-फूटकर रोने लगा। बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। अचानक उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर आती है। कोर्ट परिसर में ही अतीक अहमद रोने लगता है। सिर पकड़कर जमीन पर बैठ जाता है। कुछ देर में उसने पीने के लिए पानी मांगा। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी ने कहा था कि हर हत्यारे को खोज— खोजकर मारेंगे और उसे मिटटी में मिला देंगे। अब तक पुलिस ने पांच को मिटटी में मिला दिया बचे खुचे को भी मिलाने की तैयारी में है।
200 सवालों की लिस्ट तैयार
इस दौरान अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मुलाकात की इजाजत मांगी। उधर, पुलिस के पास 200 सवालों की लिस्ट है। वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पकड़े गए सदाकत को सामने बैठाकर भी दोनों से सवाल-जवाब करेगी।प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े घर के बाहर गोली-बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने विवेचना के दौरान हत्या की साजिश रचने में कई लोगों के नाम जोड़े हैं।
इसे भी पढ़ें…