आयकर विभाग ने माफिया अंसारी की गाजीपुर में 12.10 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की

202
STF exposed: With the help of Nagaland, Mukhtar gang increased the number of licensed weapons in UP
सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह को एसटीएफ ने अवैध शस्त्र लाइसेंस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ आयकर विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग ने गाजीपुर स्थित 12.10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह संपत्ति गाजीपुर जिले के कपूरपुर मौजा इलाके में स्थित है। इसकी वर्तमान बाजार कीमत 12.10 करोड़ रुपये है। इसे मुख्तार ने अपने करीबी रियल एस्टेट कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा के नाम से खरीदा था।

गणेश दत्त मिश्रा के नाम खरीदा था खेत

आयकर विभाग ने मुख्तार की गाजीपुर स्थित जिस बेनामी संपत्ति को जब्त किया है, उस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने अनुरोध किया था। दरअसल, पुलिस ने भी माफिया और उसके करीबियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत इस भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की थी। पुलिस ने आयकर विभाग से की शिकायत में कहा था, कि मुख्तार ने गणेश दत्त मिश्रा और उनके पिता शिवशंकर मिश्रा के नाम से कई बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं।

आयकर विभाग ने जब इसकी जांच की तो पाया, कि गणेश दत्त मिश्रा ने 0.11748 हेक्टेयर और 0.254 हेक्टेयर भूमि सुषमा पत्नी बलदाऊ से खरीदी थी। हालांकि, सेल डीड में बतौर भुगतान दर्शाने के जिन चेकों का जिक्र किया गया था, वह कभी भुनाए ही नहीं गए थे। जांच में सामने आया कि ये भूमि मुख्तार अंसारी की थी, जिसे उसने गणेश मिश्रा के नाम करवा दिया था। ईडी ने भी पिछले साल अगस्त माह में मुख्तार और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। उस दौरान गणेश मिश्रा का आवास और कार्यालय भी खंगाला गया था। इस जमीन पर जल्द ही मुख्यालय से टीम जाकर भौतिक कब्जा लेगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here