दुखद हादसा: भाई को सांत्वना देने जा रहे वृद्ध की बेटे समेत हादसे में मोत,घर में पसरा मातम

174
Tragic accident: An old man who was going to console his brother died in an accident along with his son, mourning spread in the house
एक साथ पिता पुत्र की मौत होने की जानकारी से घर में मातम पसर गया।

आजमगढ़। आजमगढ़ से आंबेडकर नगर भाई के घर शोक संवेदना जताने जा रहे पिता- पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक साथ पिता पुत्र की मौत होने की जानकारी से घर में मातम पसर गया।आजमगढ़ के पचरी भगतपुर गांव निवासी साहबदीन (40) शनिवार की देर शाम अपने पिता लालचंद (72) के साथ बाइक से अंबेडकरनगर जिले के कोइरी का पूरा डीह भियांव गांव जा रहे थे। वहां लालचंद के भाई फूलचंद नेवासा पर रहते थे। फूलचंद की पुत्री कुमारी का शनिवार को मुम्बई में इलाज के दौरान निधन हो गया था, जिसके चलते पिता-पुत्र शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे।

बाइकों में हुई टक्कर

पिता- पुत्र अभी सेमरा मोड़ पर ही पहुंचे थे कि एक अन्य बाइक से सवार उनकी टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को सीएचसी रफीगंज जिला अंबेडकरनगर भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्र में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोर आने के चलते दोनों की मौत हो गई।वहीं गमगीन माहौल में रविवार को दोनों बाप-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here