लखनऊ:वात्सल्य की कार्यशाला में एक्सपर्ट बोले,ग्रामीण अंचल में बढ़ रहा जल के दूषित होने का खतरा

167
वात्सल्य संस्था द्वारा शुक्रवार को आदर्श परियोजना के तहत विकास भवन सभागार लखनऊ में जल-चर्चा विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

लखनऊ। वात्सल्य संस्था द्वारा शुक्रवार को आदर्श परियोजना के तहत विकास भवन सभागार लखनऊ में जल-चर्चा विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वात्सल्य संस्था से कार्यक्रम प्रबन्धक भुआल सिंह द्वारा लखनऊ जिले के ग्रामीण अंचल से 91 ग्राम पंचायतों को आच्छादित हुए 500 जल स्रोतों की गयी जांच प्रक्रिया को साझा किया गया। इसके साथ ही साथ प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों, जल सखी योजना आदि पर जानकारी भी प्रदान की गयी।

कार्यशाला में ग्राम प्रधान समेत अधिकारी रहे मौजूद

वाॅश सेल्यूशन संस्था से जल-जांच एक्सपर्ट पुनीत श्रीवास्तव के द्वारा जल जांच के परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि जांच किये गये 500 सैम्पल में टीडीएस के आधार पर 7: जल स्रोतों का पानी पीने योग्य नहीं हैं, 13.6ः जल स्रोतों की पीएच वैल्यू के आधार पर अनुपयोगी, 39ः जल स्रोतों में फीकल काॅलीफार्म पाया गया। इस तरह जल के दूषित होने का खतरा लखनऊ जिले के ग्रामीण अंचल में फैल रहा है। कार्यशाला में मौजूद 91 ग्राम पंचायतों के प्रधान सहित 23 सचिव एवं सभी ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी एवं जल निगम से जांच अधिकारी दिनेश कुमार मौजूद रहे।

जांच नमूनों को अधिकारियों संग किया गया साझा

कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने जल शक्ति मिशन के तहत गांव में चल रहे कार्यों से सम्बनिध्त समस्याओं को साझा किया। यहां मौजूद अघिकारियों ने हर घर जल पहुंचाने में आ रही समस्या-समाधान एवं जल स्वच्छता के लिए कार्ययोजना बनायी। वहीं ग्राम प्रधानों ने खराब जल स्रोतों को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here