पांच शूटरों को पकड़ने 22 टीमें मार रही छापा, मेरठ में एसटीएफ पहुंचने से पहले भागा गुड्डू पंडित

143
In the case of Umeshpal kidnapping, the court sentenced three including Mafia Atiq to life imprisonment, seven including Ashraf were acquitted
उसे अपहरण मामले में भले ही उम्रकैद की सजा सुनाई है, लेकिन मर्डर केस में उसे फांसी दी जाए।

प्रयागराज।यूपी एसटीएफ और माफिया अतीक अहमद के शूटरों में चूहे बिल्ली का खेल जा रही है। एसटीएफ और यूपी पुलिस की टीमें लगातार माफिया के गैंग के शूटरों की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन वह हर बार भागने में सफल हो रहे है। 12 मार्च को माफिया खास शूटर गुड्डू पंडित एसटीएफ के पहुंचने से पहले भाग गया।

अब पुलिस गुडडू को पनाह देने वाले से पूछताछ कर रही हैं, उम्मीद है कि प्रशासन उसका भी घर जमींदोज कर देगा। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के 19 दिन बीत चुके हैं। लेकिन, वारदात को अंजाम देने वाले अतीक अहमद का बेटा असद, मुस्लिम गुड्‌डू, गुलाम, अरमान और साबिर फरार हैं। इन सभी पर पांच लाख का इनाम घोषित है।

गुड्‌डू को पनाह देने वाले से पूछताछ जारी

जिस मकान में गुड्डू मुस्लिम ने पनाह ली थी, एसटीएफ उसके मालिक से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, एसटीएफ लगातार अतीक के गुर्गों और उसके मददगारों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन, शूटर्स लगातार अपनी स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे है।

विदेश में जाल बिछा रही एसटीएफ

कयास लगाए जा रहे हैं कि माफिया का बेटा और कुछ शूटर्स विदेश चले गए हैं, इसलिए उनका पता लगाने के लिए एसओजी और एसटीएफ लगातार जांच में जुटी है। मालूम हो कि पांच शूटरों को पकड़ने के लिए 22 टीमें लगाई गई है। आरोपियों पर इनाम बढ़ाकर पांच लाख भी कर दिया गया है।

एसटीएफ की टीमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात और पंजाब, महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों में 500 जगहों पर छापे मार चुकी हैं।हर शूटर के लिए 3 डेडिकेटेड टीमें काम कर रही हैं। 3 टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है। जबकि 4 टीमें पूछताछ और तलाशी के दौरान मिलने वाली अहम जानकारियों की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here