अवैध संबंध में रोड़ा बने पिता को प्रेमी के हाथों मरवा दिया, अब जेल में कटेगा जीवन

159
Father who became a hindrance in illegal relationship got killed at the hands of lover, now life will be spent in jail
दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन पिता को यह मंजूर नहीं था, उसे मारते-पीटते थे।

बांदा। प्यार करने वालों को अपने अच्छे बुरे की समझ नहीं होती,ऐसा कुछ हुआ बांदा में यहां एक युवती ने अवैध संबंध में बांधा बन रहे अपने पिता की प्रेमी के जरिए हत्या करवा दिया। इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे में घटना का पर्दाफाश कर आरोपी पुत्री और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया।उनकी निशानदेही पर खून से सनी कुल्हाड़ी आदि भी बरामद कर ली। दो दिन पूर्व बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रायल गांव निवासी मोतीलाल यादव का गांव में ही खेत में शव मिला था। सिर के पीछे धारदार हथियार से वार के निशान थे। पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा कर दिया।

प्रेमी से शादी करना चाहती थी बेटी

पुलिस लाइन सभागार में अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि घटनास्थल पर छानबीन के दौरान मृतक के मोबाइल पर घंटी बजी थी। कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सर्विलांस की मदद से सीडीआर में पता चला कि मृतक की बेटी ने एक नंबर पर काफी देर बात की।इस पर पुलिस ने मृतक मोतीलाल की बेटी से कड़ाई से पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हो गया। आरोपी पुत्री के हवाले से एएसपी ने बताया कि गांव के ही कमल नामक युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन पिता को यह मंजूर नहीं था, उसे मारते-पीटते थे।

कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

उसने पिता को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ साजिश रची थी। 25 फरवरी की शाम जब पिता खेत घूमने गए, तो प्रेमी कमल और उसके साथी सूरज ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और शव वहीं छिपा दिया।मृतक का फोन पुत्री ने अपने पास रख लिया और सिम तोड़कर फेंक दी। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन समेत हत्या में प्रयुक्त डंडा, कुल्हाड़ी, टूटी सिम और खून से सने कपड़े बरामद हो गए। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here