गोदरेज लॉकिम मोटर्स ने महाराष्ट्र में नए एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया

165
Godrej Lockim Motors inaugurates new Experience Center in Maharashtra
गोदरेज लॉकिम एक्सपीरियंस सेंटर को बदलते ग्राहक अनुभवों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है

मुंबई, बिजनेस डेस्क। गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस ने अपने बिजनेस, गोदरेज लॉकिम मोटर्स द्वारा नए एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किए जाने घोषणा की है। बेहतर अनुभव की तलाश करने वाले ग्राहकों की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए और मौजूदा एवं अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा उनकी जरूरतों एवं आवश्यकताओं को कैसे पूरा कर सकते हैं, इसे समझने के लिए, गोदरेज लॉकिम मोटर्स ने महाराष्ट्र में अपने शिंदेवाड़ी संयंत्र में 2000 वर्ग फुट के अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया है। गोदरेज लॉकिम एक्सपीरियंस सेंटर को बदलते ग्राहक अनुभवों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म पर व्यवसाय की क्षमताओं के बारे में गहन जानकारी प्रदान करता है।

ग्राहकों को यह समझने में मदद मिलेगी

यह सेंटर कंपनी की क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए टच-सेंसिटिव इंटरएक्टिव वॉल से लैस है, इसके होलोग्राम इमेजरी से मोटर एवं कल-पुर्जों के निर्माण को देखा जा सकता है, इसके मोटर एप्लिकेशंस के लघु रुप से ग्राहकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि विभिन्न वातावरण में मोटर किस तरह से काम करते हैं, और इसके सूचनात्मक वॉल ग्राफिक्स से कंपनी नंबर्स एवं गुणवत्ता प्रक्रियाओं को देखा जा सकता है। यह सेंटर वातावरण एवं समुदाय विकास से जुड़ी कंपनी की पहलों को भी प्रदर्शित करता है जो हरित और अधिक स्थायित्वपूर्ण भविष्य को बनाए रखने के लिए कंपनी के समर्पण को दिखाता है।

ग्राहकों को मिलेगा विशेष अनुभव

गोदरेज लॉकिम मोटर्स, गोदरेज एंड बॉयस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, एक्सर्सिस मार्कर ने कहा, “यह अत्याधुनिक सेंटर हमारे भागीदारों को हमारे अभिनव उत्पादों, प्रौद्योगिकी एवं सेवाओं का बेहतर अनुभव प्रदान करेगा, और उन्हें यह जानने, समझने और पता लगाने का अवसर भी मिलेगा कि हमारी पेशकशों से उनके व्यवसाय को कैसे लाभ पहुंच सकता है। हमें अपने ग्राहकों को यह अनूठा, इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करने और उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने की बेहद खुशी है।”

गोदरेज लॉकिम मोटर का नया एक्सपीरियंस सेंटर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा। यह सेंटर मौजूदा तकनीकों के विस्तार एवं वैकल्पिक व नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए इंडक्शन और बीएलडीसी दोनों हर्मेटिक कंप्रेसर मोटर्स, डोर क्लोजर मोटर, मोटर लेमिनेशन, मोटर कंपोनेंट्स और उत्कृष्ट कस्टमाइज्ड मोटर्स को प्रदर्शित करेगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here