अयोध्या में अनियंत्रित पिकअप भीड़ में घुसी, हादसे में चार की मौत, कई घायल

133
13 people of the family were buried due to the fall of the linter inserted in the evening, the bodies of four recovered, rescue work continues
कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार सुबह तक राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या में गुरुवार सुबह एक गांव में डिटर्जेंट पावडर ​खरीद रहे ग्रामीणों को एक अनियंत्रित पिकअप ले रौंद दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें​ कि बाइक सवार एक सेल्समैन रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच-27 हाईवे पर मुजफ्फरपुर गांव के सामने गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मार्ग के किनारे बाइक खड़ी कर डिटजेंट पाउडर बेज रहा था।

इसी दौरान अयोध्या की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार पिकअप बाइक में पीछे से टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर पलट गई।इस घटना में बाइक सवार सेल्समैन अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल हसन निवासी चंदी भानपुर थाना तंबौर जिला सीतापुर सहित डिटर्जेंट पाउडर खरीद रही सुरती (19) पुत्री बसंत लाल, जातिरा (42) पुत्री राम दुलारे निवासी जगदीशपुर मजरे फेलसंडा, रुदौली, हर्षमान (3) पुत्र तिलकराम निवासी जगदीशपुर मुजफ्फरपुर और अनूपा (23)पत्नी अनिल निषाद पिकअप के नीचे दब गई।

मौके पर मची चीख- पुकार

पिकअप पलटने की आवाज और लोगों की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने गंभीर रूप से घायलों को एनएचआई की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भिजवाया। जहां डॉक्टर ने अब्दुल बारी, सुरती, जातिरा को मृत घोषित कर दिया। उपचार शुरू होने के कुछ ही देर बाद मासूम हर्षमान ने भी दम तोड़ दिया। सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनूपा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

तीन लोगों की मौत से कोहराम

हाईवे पर पिकअप पलटने से दो महिलाओं व मासूम समेत हुई चार लोगों की मौत की घटना में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से मुजफ्फरपुर गांव में कोहराम मच गया। रुदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय मार्ग किनारे हुये दर्दनाक हादसे से घटनास्थल का मंजर देखकर लोगों के होश फाख्ता थे।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव भी घटना स्थल और उसके बाद मुजफ्फरपुर गांव पर पहुंचे। मृतक व घायलों के परिवार वालों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सपा नेता एहसान मोहम्मद अली उर्फ चौधरी शहरयार ने भी शोक जताया है। फिलहाल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों को ढांड़स बधाने वालों का तांता लगा हुआ है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here