सत्ता जाते ही बीजेपी पार्षद हुए असभ्य,जमकर किया हंगामा ,दागे काजग के रॉकेट

154
BJP councilor became rude as soon as he went to power, created ruckus, fired paper rockets
सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा ऐसे में सदन की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

नई दिल्ली। मेयर की कुर्सी जाते ही बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार रात से शुरू हुआ हंगामा गुरुवार सुबह तक हंगामा चलता रहा। जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है। बुधवार को पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई और बोतलें फेंकी गईं और गुरुवार सवेरे तक सदन में कागज के गोले रुक-रुक कर चलते रहे। महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती रहीं। सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा ऐसे में सदन की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सदन में पढ़ी गई हनुमान चालीसा

हंगामा बढ़ने पर मेयर ने एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए कहा कि लौटते ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू कराएंगी, लेकिन करीब दो घंटे की देरी के बाद मेयर चेयर पर लौटीं। इस दौरान पार्षदों ने सदन में हनुमान चालीसा का पाठ किया और देशभक्ति के गाने भी गाए। सदन में जय श्रीराम, जय बजरंग बली के जयकारे लगाए गए। भाजपा की पार्षद शिखा राय ने निगम सचिव भगवान सिंह से सवाल किया कि मेयर मैडम अपनी चेयर पर लौट रही हैं, वे दो घंटे से गायब हैं। इसके करीब दस मिनट बाद मेयर चेयर पर लौटीं।

दरअसल, मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में सदस्यों को वोटिंग के दौरान मोबाइल साथ में लेकर जाने की रोक थी। इसका सभी सदस्यों ने पालन भी किया। शांतिपूर्वक ये दोनों चुनाव संपन्न हो गए। करीब एक घंटे पहले छठी बार हंगामे के चलते सदन स्थगित किया गया।

मेयर बोलीं मुझ पर हुआ हमला

मेयर का आरोप भाजपा पार्षदों ने उन पर हमला किया मेयर ने आरोप लगाया है कि भाजपा पार्षदों ने उन पर भी हमला किया। आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव हुए बगैर सत्र खत्म नहीं होगा। भले सदन लगातार कई दिनों तक चलता रहे। स्टैंडिंग कमेटी भी आप की ही बनेगी। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पहली बैठक में ही कराने का आदेश दिया है। वहीं, रात करीब एक बजे आप के पार्षद सदन से निकल गए, लेकिन भाजपा के पार्षद बैठकर मेयर का इंतजार करते रहे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here