देशभर के दिलों पर राज करने वाली रश्मिका मंदाना बनी 7UP की नई ब्रैंड एंबैसडर

172
Rashmika Mandanna, who ruled the hearts of the country, became the new brand ambassador of 7UP
अब इस नई पार्टनरशिप के चलते 7UP® का जुड़ाव देश के युवाओं के साथ और मजबूत होगा।

दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ताज़गी से भरपूर क्‍लीयर ड्रिंक 7UP® ने इस वैलेंटाइन डे के मौके पर एक महत्‍वपूर्ण घोषणा की है। ब्रैंड ने यूथ आइकॉन और सुपरस्‍टार रश्मिका मंदाना को अपना नया ब्रैंड एंबैसडर बनाया है। यह घोषणा एक रोचक वीडियो के साथ की गई है जिसमें आकर्षक रश्मिका 7UP के Fido Dido® को अपना वैलेंटाइन चुनने का खुलासा करते हुए उसकी तरफ फ्लाइंग किस उछालती दिख रही हैं।

रश्मिका मंदाना अपनी मोहक मुस्‍कान और सहज छवि के चलते भारतभर के लाखों दिलों पर राज़ करने वाली अदाकारा बन चुकी है। रश्मिका की गिनती अपनी प्रतिभा के साथ-साथ अपनी मुस्‍कुराहट और निश्‍छल छवि के चलते आज देश की युवा सुपरस्‍टार्स में होती है। अब इस नई पार्टनरशिप के चलते 7UP® का जुड़ाव देश के युवाओं के साथ और मजबूत होगा।

पसंदीदा यूथ आइकॉन

रश्मिका को ब्रैंड एंबैसडर नियुक्‍त किए जाने के बारे में नसीब पुरी, सीनियर मार्केटिंग डायरेक्‍टर, एनर्जी, हाइड्रेशन एंड फ्लेवर्स, पेप्सिको इंडिया ने कहा,’रश्मिका अपनी ताज़गी और जीवंतता के साथ बहुत कम समय में भारत की पसंदीदा यूथ आइकॉन बन चुकी हैं और उनकी पर्सनैल्‍टी वाकई 7UP से मेल खाती है। रश्मिका की अपील और उनके प्रशंसकों के विशाल दायरे की बदौलत हमें देशभर में अलग-अलग ग्राहक वर्गों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। हम देश के इस युवा सितारे के हमारे साथ आने और हमारे रोचक कैम्‍पेन्‍स का हिस्‍सा बनने पर उत्‍साहित हैं।”

इस पार्टनरशिप के बारे में, अभिनेत्री और दिवा रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘मैं 7UP ब्रैंड की पहचान बनने का यह अवसर पाकर बेहद खुशी महसूस कर रही हूं, 7UP वो ब्रैंड है जिसका नाम ताज़गी का पर्याय बन चुका है। मैं इस सफर के शुरू होने और पूरे साल भर ब्रैंड के साथ कुछ दिलचस्‍प कैम्‍पेन्‍स देशवासियों तक पहुंचाने को लेकर उत्‍साहित हूं। मुझे यकीन है कि मेरे इस ताज़गी से भरपूर नए अवतार को दर्शकों से अपार प्‍यार मिलेगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here