माफिया की बहू के काले कारनामों के बेनकाब करने वाली टीम को आज मिलेगा इनाम

159
The team which exposed the dark deeds of daughter-in-law of mafia will get reward today
डीजीपी इस गोपनीय आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम को कमेंडेशन डिस्क देकर सम्मानित करेंगे।

चित्रकूट। माफिया मुख्तार अंसारी की बहू के काले कारनामों को सामने लाने वाली चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला समेत आज चार पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगका। राजधानी में डीजीपी की कमेंडेशन डिस्क देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, डिप्टी एसपी अनुज कुमार मिश्रा और उप निरीक्षक श्याम देव सिंह को मंगलवार को राजधानी स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग बुलाया गया है।

इस मामले में उप निरीक्षक श्याम देव सिंह ने कर्वी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिसमें निखत बानो पर अब्बास को जेल से फरार कराने की साजिश रचने और कुछ पुलिस अधिकारियों, गवाहों और अभियोजन अधिकारियों की हत्या की योजना बनाने का भी जिक्र किया गया है। डीजीपी इस गोपनीय आपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम को कमेंडेशन डिस्क देकर सम्मानित करेंगे।

माफिया के परिवार का पुराना याराना

बता दें ​माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार का पुलिस से पुराना याराना रहा हैं। जेल में बंद माफिया अंसारी को पंजाब पुलिस द्वारा काफी सुविधा देने की बात किसी से नहीं छिपी हैं। यहां तक कि माफिया अपनी एंबुलेंस से अदालत आता-जाता था। उसे जेल में विशेष सुविधाएं मिलती ​थी। इसके अलावा देवरियां जेल से आतंक का साम्राज्य चलाने की बात​ किसी से नहीं छिपी है। वहीं अपने पिता के नक्शे कदम पर विधायक अब्बास अंसारी भी चल रहा था, व​ह पिछले दो ​महीने से जेल से ही अपने आतंकी नेटवर्क को संचालित कर रहा था और किसी अफसर को भनक तक नहीं लगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here