नोएडा। यूपी के नोएडा शहर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, इस हादसे में 12 साल का एक बच्चा और एक 12 दिन की एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किय गया।
दो बच्चों की मौत
पुलिस के अनुसार, तड़के करीब 2:52 बजे डी-221 सेक्टर-8 में पक्की झुग्गी झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घरेलू गैस सिलेंडर फटने से परिवार के 6 लोग झुलस गए थे, जिन्हें तत्काल पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल निठारी भेजा। यहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 12 साल के एक बच्चे और 12 दिन की एक बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो बच्चों की मौत होने से पूरे मोहल्ले में हंगामा मचा हुआ हैं।
इसे भी पढ़ें…
- लखनऊ:सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ, घर-घर जाकर खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा
- यह कैसी विदाई:बेटी के विदाई के समय मिली चाचा की मौत की खबर,परिवार में मचा कोहराम
- बड़ा हादसा: मेरठ में बरात लगाकर लौट रहे घोड़ा बुग्गी सवारों को ट्रक ने कुचला, तीन मौत, तीन गंभीर