लखीमपुर खीरी। वैसे जीजा साली का रिश्ता मज्जाक का होता हैं, कई जगह साली को जीजा की आधी घरवाली कहा जाता है। लखीमपुर खीरी में एक जीजा को साली के साथ मज्जाक करना भारी पड़ गया। दरअसल जीजा ने साली से बर्थडे पार्टी में साथ में डांस करने की मांग कर दी, इससे वह उत्तेजित हो गई और जीजा पर सैंडिल निकालकर टूट पड़ी और जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद युवक ने अपनी साली के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि बाद में दोनों को थाने बुलाकर समझौता करा दिया गया।
ससुलरा में हुई मेहमानवाजी
लखीमपुर खीरी के मिस्त्रीपुरवा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान साली ने अपने जीजा की जमकर धुनाई कर दी। जीजा ने बिजुआ चौकी पर तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक नौसर गांव निवासी युवक अपनी ससुराल गया था। उसका आरोप है कि उसके बेटे की बर्थडे पार्टी के दौरान डांस हो रहा था। उसी दौरान उसकी साली से कहासुनी हो गई।साली ने जीजा को लात-घूसों से जमकर धुनाई कर दी। युवती का कहना था कि उसकी तबीयत खराब थी, जबकि जीजा जबरदस्ती डांस के लिए कह रहा था। जीजा ने बिजुआ चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बिजुआ चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने दोनों को बुलाकर समझौता करवा दिया।
इसे भी पढ़ें…