जेल में खेल: माफिया के साम्राज्य को आगे बढ़ाने में विधायक पति के सा​​थ मिलकर काम कर रही थी निकहत

171
Game in Jail: Nikhat was working closely with MLA husband to further the mafia empire
वह जब कमरे में पति के साथ होती थी, पुलिस वाले बाहर से ताला बंद कर देते थे।

चित्रकूट। कभी पूर्वांचल को अपने आतंक से दहलाने वाला माफिया मुख्तार अंसारी आज भले ही जेल की सलाखों की पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहा हैं, लेकिन उसने आतंक की जो पौध लगाई है, वह योगी सरकार की सख्त कार्रवाई के बाद भी लगातार फलफूल रही हैं। इसका जीता जागता उदाहरण उस समय मिला जब प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल में माफिया की बहू अपने विधायक बेटे के साथ मिलकर रंगदारी का धंधा चलाते हुए पकड़ी गई। यह पुलिस प्रशासन की नाकामयाबी ही हैं कि एक अपराधी की पत्नी लगातार एक माह से जेल में जाकर अपने पति से मिलकर अपराधिक घटना की साजिश रच रही थी, इसके साथ ही वह पति के साथ बंद कमरे में रोज तीन से चार घंटे बिताती थी। वह जब कमरे में पति के साथ होती थी, पुलिस वाले बाहर से ताला बंद कर देते थे।

जेल से चलाता था सिक्का

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पत्नी के मोबाइल फोन से तमाम लोगों को धमकियां देता था और अपने गुर्गों से बातचीत करता था, जेल में रह कर ही रंगदारी वसूलता था। जेल के अधीक्षक और दूसरे अधिकारी, कर्मचारी पैसों और दूसरे उपहार के लालच में अवैध काम करने की छूट देते थे। एफआईआर के मुताबिक पत्नी निकहत ने बयान में बताया है कि अब्बास अंसारी जेल में रहकर ही कई लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था।

पत्नी से दिलाता था धमकी

यह भी पता चला है कि बाहुबली का बेटा कई पुलिस अधिकारियों- गवाहों और अभियोजन से जुड़े लोगों की हत्या की साजिश रची जा रहा था, वह पत्नी निकहत को भी अपने नाम पर डराने धमकाने का निर्देश देता था, पत्नी के जरिए धमकी दिलाता था कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो हत्या कर दी जाएगी। मुखबिर की सूचना पर चित्रकूट के डीएम और एसपी ने गुपचुप तरीके से जेल में छापेमारी करने पहुंचे जहां छापेमारी के दौरान विधायक अब्बास अंसारी अपनी बैरक में नहीं मिला और अपनी पत्नी निकहत के साथ जेल अधीक्षक के बगल के कमरे में था. पत्नी निकहत के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, ज्वैलरी, 21 हज़ार रुपये और विदेशी मुद्रा भी बरामद की थी।

निकहत के दोनों फोन जब्त

निकहत के पर्स से 12 रियाल बरामद हुए थे. निकहत ने अपने मोबाइल फोन के तमाम डाटा डिलीट कर दिया था और गलत पासवर्ड डालकर फोन को लॉक कर दिया था, निकहत के दोनों मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. इस मामले में सब इंस्पेक्टर श्याम देव सिंह की तहरीर पर विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी निकहत बानो, उसके ड्राइवर नियाज, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप अधीक्षक सुशील कुमार और कांस्टेबल जगमोहन के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। निकहत बानो को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। बता दें कि निकहत ने पति से रोज मिलने के लिए जेल के पास ही आठ हजार रुपये महीने में एक घर किराए पर ले रखा था। जहां से वह अपने नेटवर्क को चलाती थी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here