एक विवाह ऐसा भी: छह युवतियों के पिता ने 23 साल की लड़की के साथ लिए सात फेरे,जानिए इस अनोखी शादी के बारे में

220
Ek Vivah Aisa Bhi: The father of six girls married a 23-year-old girl, know about this unique marriage
65 साल के छह बच्चों के पिता ने एक कमसिन जवान 23 साल की लड़की से मंदिर में सात फेरे लिए।

बाराबंकी। बाराबंकी जिले में रविवार को ऐसी अनोखी शादी हुई जिसे सुनकर हर कोई दांतों तले अंगुलीद बा रहा है, कि भला ऐसा भी कही होता है। दरअसल एक 65 साल के छह बच्चों के पिता ने एक कमसिन जवान 23 साल की लड़की से मंदिर में सात फेरे लिए। बुजुर्ग पहले से छह लड़कियों का पिता है। उसका कहना है कि पत्नी के मौत के बाद अकेलापन दूर करने के लिए उसने यह शादी रचाई। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैना बाद पूरे चौधरी गांव के निवासी बुजुर्ग नकछेद यादव (65) ने रविवार को सिद्धपीठ मां कामाख्या देवी मंदिर में अपने से 42 साल छोटी युवती नंदनी यादव (23) के साथ रविवार को सात फेरे लिए।

अकेला पन दूर करने के लिए की शादी

शादी करने वाले नकछेद यादव के पहले से ही छह पुत्रियां है, जिनका विवाह हो चुका है। सभी अपने ससुराल में अपने पति व बच्चों के संग खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं। शादी के मौके पर दोनों पक्ष के लोग मौजूद थी, विवाह में लड़की व उसके घरवालों की रजामंदी भी बताई जा रही है।बुजुर्ग ने अपनी दूसरी शादी में जमकर डांस किया। यह युवती रांची की बताई जा रही है। वृद्ध ने बताया कि उसकी छह बेटियां हैं और उनकी शादी हो चुकी है। सभी ससुराल में हैं।

पत्नी की मौत के बाद वह काफी अकेलापन महसूस कर रहा था इसलिए उसने दूसरी शादी की है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वृद्ध अपनी शादी की पगड़ी बांधे हुए जमकर नाच रहा है। रविवार को वृद्ध द्वारा अपने घर पर प्रीति भोज भी आयोजित किया गया। सोशल मीडिया पर वृद्ध की यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here