मथुरा। यूपी एसटीएफ की मथुरा में नोएडा-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश बग्गा सहित चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश बग्गा घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बदमाश बग्गा कन्नौज का रहने वाला है। उस पर जौनपुर ,लखनऊ फतेहपुर, इलाहाबाद में 14 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य बदमाश कादिर, इकबाल ,करीम और कलीम अमरोहा के रहने वाले है। बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया है।
कई जिलों में वांछित है आरोपी
पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। बाकी बदमाशों को पूछताछ के लिए थाने ले गईं। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी। रविवार रात गश्त के दौरान इनके बारे में सूचना मिली। घेराबंदी के दौरान इनसे सामना हो गया। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए ललकारा तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग एक बदमाश के पैर में गोली, लगी बाकी को घेरकर पकड़ लिया गया।
इसे भी पढ़ें…