गहरी नींद में सोए परिवार पर गिरी आफत की दीवार, तीन की मौत, तीन घायल

172
Wall of disaster fell on the family sleeping in deep sleep, three killed, three injured
पड़ोसियों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी,तीन लोगों की मौत हो गई

औरैया। यूपी के औरैया जिले में शुक्रवार रात को हुए बड़े हादसे में एक ही परिवार की छह लोग दब गए, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल औरैया के बिधूना के कुदरकोट थाना इलाके के गोपियापुर गांव में शुक्रवार देर रात एक मकान की कच्ची दीवार ढह गई, मलबे में छह लोग दब गए। जानकारी होने पर पड़ोसियों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी,तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

गोपियापुर गांव में शुक्रवार देर रात पौने बारह बजे एक मकान की कच्ची दीवार ढहने से मलबे में परिवार के छह लोग दब गए। दीवार गिरने और चीख-पुकार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने तुरंत मलबा हटाया, लेकिन तब तक दंपती और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बिधूना अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी पर अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। गोपियापुर के रहने वाले इंद्रवीर राठौर (45) पुत्र तुलसीराम का कच्चा मकान है। शुक्रवार की रात वह पत्नी शकुंतला (42), पुत्र विकास, (12), अनुराग(10), आकाश(15) और अंशू (6) के साथ छप्पर के नीचे सो था।

अचानक दीवार ढह गई। मलबे में दबने से इंद्रवीर, शकुंतला और विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार जितेश वर्मा समेत थाना कुदरकोट की पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहसीलदार ने बताया कि आकाश और अंशू को सैफई रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here