बांदा। यूपी के बांदा जिले में पिछले माह हुई किशोरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी, और इस हत्या का अंजाम उसके प्रेमी ने दिया था। इस हत्याकांड का खुलासा आरोपी प्रेमी के पकड़े जाने के बाद हुआ, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सना हंसिया और युवती का दुपट्टा बरामद कर लिया।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में 14 दिसंबर की रात घर पर भोला देवी (20) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पिता मुन्ना ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस घटना का पर्दाफाश करने में जुटी रही। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने घटना के एक माह बाद गुरुवार को हरदौली गांव निवासी शिवम कुशवाहा उर्फ बउवा को उसके घर से गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा दी।
शादी का दबाव बना रही थी युवती
एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपी और मृतका के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना वाली रात आरोपी युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था। आरोपी शिवम के हवाले से एसपी ने बताया कि युवती भोला उस पर शादी का दबाव बना रही थी।घटना वाले दिन भी युवती ने अपने गले पर हंसिया रखकर शादी का दबाव बनाते हुए जान देने की धमकी दी। इस पर आरोपी ने उसी हंसिया से हत्या कर दी। दुपट्टे में हंसिया लपेटकर भाग गया था। टीम में बबेरू कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, एसआई रामकिशोर सिंह व मयंक सिंह आदि शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें…