सपा विधायक सोलंकी और उनके गुर्गों के नाम बनी 50 करोड़ की संपत्ति चिह्नित,जल्द होगी जब्त

144
Property worth 50 crores made in the name of SP MLA Solanki and his henchmen marked, will be confiscated soon
इन संपत्तियों में वीआईपी रोड पर स्थित छह मंजिला अपार्टमेंट और जाजमऊ में एक अपार्टमेंट शामिल है। इ

कानपुर। जमीन पर कब्जे करने के फेर में महिला की झोपड़ी जलाने केस में फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी पर दिन प्रतिदिन कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। अब ​पुलिस विधायक और उनके गुर्गों के नाम बनाई गई 50 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है इन्हें चिह्नित किया जा चुका है।वहीं सपा कार्यकर्ता कुछ दिन तक सरकार की कार्रवाई का विरोध किया,लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे वह भी पीछे हट गए।

इन संपत्तियों में वीआईपी रोड पर स्थित छह मंजिला अपार्टमेंट और जाजमऊ में एक अपार्टमेंट शामिल है। इरफान उनके भाई रिजवान, सपा नेत्री के पिता शौकत अली, हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।वर्तमान में इसकी जांच इंस्पेक्टर फीलखाना कर रहे हैं।

कार्रवाई से बचने अधूरे फ्लैट बेच रहा

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक से दो दिनों के अंदर गैंगस्टर मामले में भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी। जल्द ही संपत्तियों का जब्तीकरण शुरू होगा। साथ ही, अन्य संपत्तियों की जांच भी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इरफान सोलंकी शौकत अली के साथ जाजमऊ की पुरानी चुंगी में हिलाल अपार्टमेंट के नाम से बहुमंजिला इमारत बनवा रहे थे। कार्रवाई के बीच उनके तीन सहयोगी टेनरी मालिक अर्ध निर्मित बिल्डिंग ही बेच रहे हैं। जिससे कि उक्त इमारत को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई से बचाया जा सके।

कमिश्नर ने नंबर जारी किया

इस प्रापर्टी की कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक की आंकी गई है। इसके साथ ही विधायक के भाई रिजवान की जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में एक और प्रापर्टी होने की बात सामने आई है। जेसीपी के अनुसार संपत्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है। जल्द ही उन संपत्तियों को भी कार्रवाई की जद में लाया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया में लोगों से अपील की कि इरफान समेत पांच आरोपियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जिस किसी को उनकी अवैध संपत्ति के बारे में जानकारी है, तो वह 9454403758, 9454403745, 9454400447 इन नंबरों पर व्हॉट्सएप कर सकता है। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here