मुंबई, बिजनेस डेस्क। एकीकृत लॉजिस्टिक्स और मोबिलिटी सॉल्यूशंस के भारत के अग्रणी प्रदाताओं में से एक महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एमएलएल) ने अपने कार्यबल में ‘डीईआई’ (डाइवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लूजन) के प्रति एक बार फिर प्रतिबद्धता जताई है। एमएलएल ने आज घोषणा की कि उसने सच्ची समानता हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए महिला ई-बाइक सवारों के साथ भागीदारी की है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाकर और सभी कार्यों में उनका समावेश सुनिश्चित करके लॉजिस्टिक्स उद्योग में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाना है। एमएलएल महिलाओं को गैर-पारंपरिक लॉजिस्टिक भूमिकाओं में भी समान अवसर प्रदान करके लॉजिस्टिक्स उद्योग में प्रभाव डालने का इरादा रखता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
11 महिला राइडर्स को नियुक्ति
इस उद्देश्य के साथ एमएलएल ने इस पहल के पहले चरण में मुंबई, बैंगलोर और नागपुर में अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए कुल 11 महिला राइडर्स को नियुक्त किया है। प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाने के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक्स इस पहल को बेहतर तरीके से पूरा करने की दिशा में भी सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इसके अलावा, कंपनी महिला उम्मीदवारों को सुरक्षित रूप से ई-बाइक की सवारी करने, अंतिम छोर तक डिलीवरी करने और सॉफ्ट स्किल्स के लिए व्यापक प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है।
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने जीपीएस ट्रैकिंग के साथ एकीकृत वाहनों को तैनात करके अपनी महिला ड्राइवरों की सुरक्षा की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जीपीएस ट्रैकिंग के जरिये कंपनी महिला बाइक सवारों के लंबे समय तक रुकने या निर्दिष्ट मार्ग से डायवर्जन की किसी भी समस्या का निवारण करने में सक्षम हो सकती है।
लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में बदलाव
महिला ई-बाइक सवारों के साथ भागीदारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के एमडी और सीईओ श्री रामप्रवीन स्वामीनाथन ने कहा, ‘‘स्त्री-पुरुष समानता और विविधता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में हम अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए महिला ई-बाइक ड्राइवरों को काम पर रखने के तरीके से खुश हैं। हमारा मानना है कि समान अवसर एक अधिक उत्पादक और सफल कार्यस्थल का निर्माण करते हैं, और हमें इस बात पर गर्व है कि हम इस किस्म के प्रगतिशील उपायों को अपनाने में सबसे आगे हैं। इस तरह के कदमों से लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में बेहतर तरीके से बदलाव किया जा सकेगा।
हमारी विस्तार योजनाओं के एक हिस्से के रूप में एमएलएल में अधिक महिला ड्राइवरों, फ्लीट मालिकों और अन्य ट्रांसपोर्टरों को ऑन-बोर्ड करना हमारे लिए एक प्रमुख फोकस होगा। हम एक ऐसा माहौल कायम करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करके तरक्की करने के अपने बड़े उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां महिलाएं फल-फूल सकें और अपने अद्वितीय कौशल और दृष्टिकोण के माध्यम से हमारे संगठन और पूरे समाज में योगदान दे सकें।’
इसे भी पढ़ें…
- नेपाल विमान हादसा:गाजीपुर के चार युवकों समेत विमान में सवार 72 लोगों के मौत की हुई पुष्टि
- गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा चंबल, बेटे के सामने पिता समेत तीन लोगों को गालियों से भूना
- तपोस्थली में सीएम योगी ने ब्रह्म मुहूर्त में की पूजा और गुरु गोरक्षनाथ को चढ़ाई खिचड़ी