कासगंज में पेड़ से टकराई कार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, दो की हालत गंभीर

155
Car collided with a tree in Kasganj, four members of the same family died, two in critical condition
परिवार के लोग घर में हुई चोरी की सूचना पर दिल्ली से कासगंज लौट रहे थे।

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में शनिवार को हुए बड़े सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभी है। यह हादसा कोतवाली ढोलना क्षेत्र में कोहरे की वजह से हुआ, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए,जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। परिवार के लोग घर में हुई चोरी की सूचना पर दिल्ली से कासगंज लौट रहे थे।

इनकी हुई मौत

 मरने वालों में ​​​​​​अलीफजुमा (65 साल), उनका बेटा अब्दुल (25 साल), भतीजा सुबेद (22 साल) और पत्नी नूरबानो (55 साल) शामिल हैं। कार में मौजूद दो लोग दूसरा भतीजा नुसरत और बेटी आसमां घायल हैं। उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। मृतक सेवनपुर गांव के रहने वाले हैं।

हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी और तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृतकों में बाप-बेटा भी शामिल हैं, जिनमें पिता अलीफजुमा और बेटा अब्दुल हैं। हादसे के बाद उनके परिवार वालों को सूचना दे दी ई है। वहीं शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।अमीरुलजमा पिछले दस वर्षों से दिल्ली के रघुवीर नगर में रह रहे थे। जिनका जीन्स बनाने का कारखाना है। अमीरुल जमा के कासगंज के सेवनपुर वाले घर में एक पहले चोरी हो गई थी। वो घर में हुई चोरी की सूचना पर अपने परिवार के साथ दिल्ली से घर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here