MP NEWS: एमपी पुलिस ने हत्यारोपी बीजेपी नेता के चार मंजिला होटल को धूल में मिलाया

180
MP NEWS: MP Police razes four-storey hotel of murdered BJP leader

सागर। एमपी सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की, हत्यारोपी बीजेपी नेता द्वारा बनाए गए अवैध चार मंजिला होटल को डायनामाइट लगाकर चंद सेकंड में धूल में मिला दिया गया। आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता पर एक चुनावी रंजिश में एक युवक को कार से कुचलकर हत्या करने का आरोप है। आरोपी नेता की चार मंजिला होटल में 60 डाइनामाइट लगाए गए। फिर मंगलवार शाम ब्लास्ट कर इसे चंद सेकेंड में ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्या, डीआईजी तरुण नायक और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बता दे कि आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता और उसके परिवार का होटल सागर के जयराम पैलेस मकरोनिया चौराहे के पास स्थित है। चार मंजिला होटल का निर्माण अवैध रुप से कराया गया, इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को होटल तोड़ने की कार्रवाई करने पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक को रोक दिया गया। होटल के आसपास रहने वाले लोगों का घर खाली करवाया गया। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।

निर्दलीय पार्षद के भतीजे को जीप से कुचला था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 दिसंबर की रात मकरोनिया चौराहे जगदीश यादव उर्फ जग्गू की जीप से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जगदीश (30) मकरोनिया थाना क्षेत्र के कोरेगांव का रहने वाला था। वह मकरोनिया चौराहे पर पवन यादव की डेयरी पर काम करता था। वह निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा था। किरण यादव ने मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी मीना को पार्षद चुनाव में 83 वोट से हराया था।आरोप है कि चुनावी रंजिश में उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के मामले में आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया था, जिसमें से पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि, मिश्रीचंद गुप्ता अभी भी फरार है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here