भारत जोड़ो यात्रा को साहित्यकारों का समर्थन,यह यात्रा किसी एक दल की नही बल्कि देश की मूल विचारधारा की है।

249

28 दिसम्बर 2022,लखनऊ। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार रामकिशोर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में आएगी। यह यात्रा देश की एकता, अखंडता, प्रेम, भाईचारे को बनाए रखने के लिए की जा रही है। यात्रा के महान उद्देश्य को दृष्टि में रखते हुए डॉक्टर राही मासूम रज़ा साहित्य अकादमी और हिंदुस्तानी साहित्य सभा ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है।

डॉक्टर राही मासूम रज़ा साहित्य अकादमी के महामंत्री लेखक राम किशोर जी ने कहा कि यह ऐतिहासिक समय है, जब हम साहित्यकारों को आगे बढ़कर समाज की बेहतरी के लिए खड़े होंना चाहिए । यह यात्रा किसी एक दल की नही बल्कि देश की मूल विचारधारा की है । यह यात्रा वासुदेव कुटुंबकम के मर्म को जन जन में पहुँचाने के लिए हो रही है, ऐसे में साहित्यकारों का कर्तव्य है कि वह आगे बढ़कर देश की आत्मा की यात्रा का समर्थन करें।

हिंदुस्तानी साहित्य सभा के महामंत्री साहित्यकार हफ़ीज़ क़िदवई ने कहा की जब जब देश प्रेम,भाईचारे,बराबरी,न्याय के लिए आगे बढ़े,तो हमारा कर्तव्य है कि हम इन क़दमो को मज़बूत करें । लेखक का काम सिर्फ लिखना भर नही है बल्कि समाज को रास्ता दिखाना भी है और उसपर चलकर भी दिखाना है । भारत जोड़ो यात्रा हमारे समय की मांग थी,अब जब यह उत्तर प्रदेश में आ रही है तो देश के तमाम सामाजिक,राजनैतिक लोगों के साथ साहित्यकारों को भी इसको समर्थन देना चाहिए।

रामकिशोर जी ने कहा कि दोनों संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कई लेखक यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही शामिल होंगे और देश जोड़ो यात्रा के साथ चलकर अपनी सद्भावना और समर्थन भी व्यक्त करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here