लखनऊ। रिश्तों को लेकर एक कहावत है कि बेटे से ज्यादा पोते से प्यार होता है, लेकिन एक दादी के लिए इससे बड़ा दुखद क्या होगा कि उसका अंत उसके जान से प्यार पोते ने किया। यह दर्दनाक खबर प्रदेश की राजधानी से सामने आई है। यहां एक पोते ने नाराज होकर अपनी दादी पर कुल्हाड़ी से हमला करके उनकी जान ले ली। युवक ने कुल्हाड़ी से हमला करके अपने पिता को भी घायल कर दिया।
यह वारदात लखनऊ के निगोहा के करनपुर गांव में रविवार रात हुई वारदात में एक युवक ने अपनी दादी को कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी और पिता पर भी जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक ने अपनी दादी शीतला देवी (68) की हत्या कर दी और पिता पर भी हमला किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं आरोपी युवक इस वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें…
- यह कैसा प्यार: शादी की बात कहने पर प्रेमिका को मारकर अधमरा करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, उसके घर पर चला बुलडोजर
- बात समानता की: बिहार की प्रियंका बनीं यूपी रोडवेज की पहली महिला बस चालक, पीएम और सीएम ने दी बधाई
- शराब बनी जानलेवा: दो भाईयों ने रात में की शराब पार्टी, सुबह मिली कमरे में दोनों लाश,घर में कोहराम