लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सटे मलिहाबाद में एक मां- बाप के लिए जीवन का सबसे बड़े खुशी का अवसर था,क्योंकि उसकी लाडो दुल्हन बनकर अपने नए जीवन का सफर शुरू करने जा रही थी, लेकिन भगवान को शायद यह मंजूर नहीं था, खुशियों से भरे इस परिवार पर गम का पहाड़ उस समय टूट पड़ा जब दुल्हन स्टेज पर अपने हम सफर को वरमाला पहनाने के लिए आगे बढ़ी इसी समय उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुल्हन की मौत से शादी की खुशियां गम में बदल गई।
मच गई चीख-पुकार
मलिहाबाद भदवाना गांव के रहने वाले राजपाल ने शुक्रवार रात पहले बेटी शिवांगी की बारात का स्वागत किया। द्वारचार पूजन के दौरान दूल्हे विवेक की आरती उतारी। महिलाएं मंगलगीत, गा रहीं थीं। वहीं, दुल्हे के दोस्त और रिश्तेदार बैंडबाजे की धुनों पर डांस कर रहे थे। चौतरफा खुशी का माहौल था। घंटे भर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ दुल्ले को जयमाल के लिए स्टेज पर ले जाया गया। राजपाल की बेटी को भी घर की महिलाएं जयमाल लिए हुए स्टेज पर लेकर पहुंची। दुल्हन की मौत से हर तरफ चीख—पुकार मच गई।
इसे भी पढ़े…