वी ऐप पर लॉन्च किया लूडो टूर्नामेन्ट-‘लूडो खेलो लंदन जाओ’

210
Ludo tournament launched on V App - 'Ludo Khelo London Jao'
रोजाना एक्सप्रेस लूडो टूर्नामेन्ट जीतने वाले विजेता अपनी रैंकिंग के आधार पर टिकट्स जीत सकते हैं।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। जाने-माने दूर संचारसेवा प्रदाता वी ने ऑनलाईन गेमर्स, खासतौर पर कैजु़अल गेमर्स के लिए आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। वी अपने उपभोक्ताओं को वी ऐप के वी गेम्स प्लेटफॉर्म पर ‘एक्सप्रेस लूडो टूर्नामेन्ट’ खेलने के लिए आमंत्रित कर रहा है, जिसमें जीतने वाले दो विजेताओं को लंदन ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा। टूर्नामेन्ट की शुरूआत 30 नवम्बर से हुई और यह 15 दिसम्बर 2022 तक जारी रहेगा। रोजाना एक्सप्रेस लूडो टूर्नामेन्ट जीतने वाले विजेता अपनी रैंकिंग के आधार पर टिकट्स जीत सकते हैं।

तम्बोला नाइट्स का संचालन

गेमर्स टूर्नामेन्ट में जितना ज़्यादा खेलेंगे और जितने ज़्यादा टिकट हासिल करेंगे, उतना ही लंदन ट्रिप जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। इस ट्रिप में उन्हें दो लोगों के लिए फ्लाईट टिकट और स्टे का खर्च दिया जाएगा। विजेताओं के नाम और तस्वीरों को वी सोशल मीडिया पेज पर साझा किया जाएगा। इसके अलावा, वी पिछले कुछ सप्ताहों से वी ऐप पर वी गेम्स के तहत तम्बोला नाइट्स का संचालन भी कर रहा है, जहां रोज़ाना शाम 8 बजे से हर 30 मिनट पर एक तम्बोला गेम शुरू होता है, यह सिलसिला मध्यरात्रि तक जारी रहता है। इसके साथ वी ने अपने यूज़र्स को तम्बोला का वास्तविक अनुभव प्रदान करने प्रयास किया है।

वी के यूज़र टिकट के लिए बिना कोई कीमत चुकाए तम्बोला खेल सकते हैं और फुल हाउस या एक लाईन या अर्ली 5 के लिए कैश वाउचर जीतने का मौका पा सकते हैं। वी ऐप पर वी गेम्स, 1200 से अधिक एंड्रोइड एवं एचटीएमएल5 आधारित गेम्स के साथ गेमिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है जिसमें 10 लोकप्रिय श्रेणियों जैसे- एक्शन, एडवेंचर, आर्केड, कैजु़अल,एजुकेशन, फन, पजल,रेसिंग, स्पोर्ट्स और स्ट्रैटेजी-में गेम्स उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here