देवरिया में मृत महिला के बोलने से लोगों के उड़े होश, घर में फैले मातम की जगह छा गई खुशियां

200
Speaking of the dead woman in Deoria aroused people's senses, instead of mourning spread in the house, happiness prevailed
लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद महिला की जिंदा होने की खबर से मातम खुशियों में बदल गया।

देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में शनिवार को हुई एक घटना ने सबको चकित कर दिया। दरअलस एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, डॉक्टरों ने मौत के शव परिजनों को सौंप दिया। जब घर वाले शव लेकर गांव वापस लौट रहे थे तो अचानक महिला को होश आ गई और वह लोगों से बातचीत करने लगी। यह देख सबके होश उड़ लोग भाग कर फिर महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने जब दोबारा चेकअप किया तो महिला पूरी तरह स्वथ्य मिली। इसके बाद महिला को घर वालों के साथ भेज दिया। इधर महिला की मौत की खबर जब घर पहुंची तो लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद महिला की जिंदा होने की खबर से मातम खुशियों में बदल गया।

खुशी का नहीं रहा ठिकाना

महुआडीह थानाक्षेत्र के बेलवा बाजार गांव के कन्हैया की पत्नी मीना देवी (55) की सोमवार को तबीयत खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। परिजन उन्हें लेकर जिले पर एक चिकित्सक के यहां पहुंचे। हालत गंभीर होने पर सोमवार की शाम को ही उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने भर्ती कर महिला का इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे मीना देवी को मृत घोषित कर आईसीयू से बाहर कर दिया।

घर के बाहर लगी लोगों की भीड़

मीना देवी की मौत की जानकारी होते ही घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रिश्तेदार भी दरवाजे पर जुट गए। दरवाजे पर जुटे गांव के लोगों ने भी शव के दाह संस्कार की पूरी तैयारी कर ली। लोग शव के गांव पहुंचने का इंतजार करने लगे।शव को लेकर घर आते समय चौरीचौरा के करीब महिला को होश आ गया। वह बात करने लगी। सबको पहचानने भी लगी। उसके बाद मीना देवी को लेकर घर के लोग जिला मुख्यालय पर एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। डॉक्टर ने जांच-पड़ताल के बाद उन्हें ठीक बताकर घर भेज दिया। मृत महिला के​ जिंदा होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों उसे देखने उसके घर के बाहर एकत्र हो गए, वहीं यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here