बदायूं से चूहे का शव बरेली पहुंचा, आज होगा पीएम, शांति भंग की धारा में हत्यारोपी का चालान

288
Rat's dead body reached Bareilly from Badaun, today PM will be challaned for breach of peace
विकेंद्र ने नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

बरेली। यूपी के बदायूं जिले में हुए चूहे की हत्या के मामले में पीएम कराने के लिए पुलिस ने शव को बरेली भेज दिया। आज आईवीआरआई में शव का पीएम किया जाएगा।वहीं हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार करके शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया है।

आपकों बता दें कि बदायूं में एक शख्स ने चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधी। जबकि रस्सी का दूसरा सिरा पत्थर के टुकड़े से बांधकर उसे नाले में फेंक दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे पशु प्रेमी व पीएफ के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने देखा तो उन्होंने चूहे को निकाला। हालांकि कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस पर विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं चूहे के शव को पीएम के लिए भेज दिया।

बदायूं शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान पनवड़िया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर का वहां मौजूद नाले में फेंकता हुआ दिखा। विकेंद्र ने नाले में कूदकर चूहे को बमुश्किल निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

आरोपी बोला जो करना हो कर लेना

जब पशु प्रेमी विकेंद्र ने आरोपी से इस हरकत का विरोध किया तो उसने कहा कि वह रोज ऐसा ही करेगा। जो करना हो कर लेना। क्योंकि चूहे घर में बहुत नुकसान करते हैं। विकेंद्र ने आरोपी का वीडियो भी बना लिया,आरोपी मनोज कुमार बता रहा है। वह इसी इलाके का रहने वाला है और मिट्टी के बर्तन व दीये बनाने का काम करता है। मामले की तहरीर विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को सील कर दिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। इधर, नौबत चूहे के शव के पोस्टमार्टम की आई तो बदायूं के पशु चिकित्सालय में तैनात स्टाफ में संसाधनों के अभाव का हवाला देते हुए उसका पोस्टमार्टम बरेली आईवीआरआई कराने का सुझाव दिया।

इसे भी पढ़े…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here