हैवानियत: जब दो पहाड़ा नहीं सुना पाया छात्र तो अनुदेशक ने हाथ में चलाई ड्रिल मशीन मचा हड़कंप

223
Brutality: When the student could not hear two mountains, the instructor fired a drill machine in his hand, created a stir
। छात्र के हाथ में चोट देखकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल में आकर हंगामा किया।

कानपुर। यूपी कानपुर के एक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। यहां जब एक बच्चे ने दो पहाड़ा नहीं सुना पाया तो अनुदेशक ने उसके हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी,जिससे स्कूल से लेकर बच्चे के गांव तक हड़कंप मचा हुआ है। बच्चे को घायल करने का मामला गुरुवार का है। छात्र के हाथ में चोट देखकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल में आकर हंगामा किया।

छात्र विवान ने बताया कि अनुज सर ने दो का पहाड़ा सुनाने को कहा जब हम नहीं पाए तो वह हाथ में ड्रिल मशीन लिए हुए थे और उन्होंने चला दी। तभी पास में खड़े छात्र कृष्णा ने ड्रिल मशीन का प्लग हटा दिया। ड्रिल मशीन चलने से छात्र के बाएं हाथ में चोट के निशान हैं।

बचाव करते रहे स्कूल के शिक्षक

छात्र के हाथ में चोट लगने के बाद छात्र को मामूली उपचार देकर स्कूल से रवाना कर दिया गया। शिक्षिका अलका त्रिपाठी ने किसी भी उच्च अधिकारी को मामले की सूचना नहीं दी और बिना टिटनेस लगवाए छात्र को भेज दिया। शुक्रवार को हंगामा होने पर उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।मौके पर पहुंचे बीएसएमामले की जानकारी मिलते ही बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अनुदेशक को स्कूल से हटाया जा रहा है। साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।

इसे भी पढ़े…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here