जब प्रेमी की दूसरे जगह हुई सगाई तो प्रेमिका ने होने वाली ससुराल पहुंचकर किया हंगामा

186
When the lover's engagement took place at another place, the girlfriend created a ruckus by reaching her in-laws house.
जब युवक की शादी कहीं और तय हो गई तो प्रेमिका को गहरा झटका लग गया।

संभल।प्यार करने वाले जब एक-दूसरे के साथ जीने- मरने का वादा कर लेते है तो वह उस वादे को निभाने के लिए कुछ कर गुजरते है ऐसे में कभी-कभी एक साथी हालात से मजबूर होकर पीछे हट जाता है तो दूसरा उसे साथ आने को मजबूर करता हैं। कुछ ऐसा ही मामला गत दिवस यूपी के संभल के जिले में देखने को मिला। यहां के कस्‍बा सरायतरीन में एक जोड़े में पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था,जब युवक की शादी कहीं और तय हो गई तो प्रेमिका को गहरा झटका लग गया।

प्रेमी द्वारा धोखा देने से नाराज प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने शादी की जिद पकड़ ली। कहा कि उसका चार साल प्रेम प्रसंग चल रहा है। अब युवक कहीं और शादी कर रहा है। प्रेमिका के प्रेमी के घर हंगामे के चलते मोहल्‍ले में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही है। कल रात तक कोई नतीजा नहीं निकल सका। हालांकि, अभी तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

युवती के हंगामे से लग गई भीड़

मुहल्ला कोट गर्वी निवासी युवती का सरायतरीन के मुहल्ला भूड़ा निवासी युवक से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेमी के घर उस समय हड़कंप मच गया जब उसकी प्रेमिका उसके घर पर ही पहुंचकर शादी करने की जिद पर अड़ गयी। प्रेमिका के युवक के घर पहुंचने पर हंगामा मच गया। देखते ही देखते मुहल्ले में लोगों की भीड़ लग गई।युवती ने बताया कि युवक के साथ उसका चार साल प्रेम प्रसंग चल रहा है।

कुछ दिन से उसने बात करना बंद कर दिया। युवक ने उससे शादी करने का भी वादा किया था। युवती ने बताया कि अब युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है। वह अब मुझे धोखा देना चाहता है। मैं इसी से शादी करूंगी।युवती के हंगामे की सूचना युवक के बाद मौके पर पहुंचे घर वालों ने युवती को समझाकर मामला शांत कराया। दोनों ही परिवारों में पंचायत हो रही है लेकिन, अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला। हालांकि, अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here