जल्दबाजी में एक दिन में चार लोगों ने रेलवे ट्रैक पार करने में गवाई जान, फिर भी नहीं जागे जिम्मेदार

191
In haste, four people lost their lives in crossing the railway track in one day, yet the responsible did not wake up
बुधवार को तीन लोगों की मौत के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का दिल दहल गया।

अलीगढ़। जीआरपी और आरपीएफ लगातार लोगों को स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने से रोकती हैं, इसके बाद भी लोग जल्दबाजी के चक्कर में ओवर​ब्रिज से न जाकर रेलवे ट्रैक पार करके एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाते हैं। इस वजह से अलीगढ़ जंक्शन पर एक ही दिन में चार लोगों की मौत हो गई। जंक्शन पर बुधवार सुबह तीन लोगों की मौत के बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे, इस वजह से शाम को एक और यात्री की जान चली गई।

हादसे के बाद भी लापरवाह दिखे लोग

बुधवार को तीन लोगों की मौत के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का दिल दहल गया। यात्रियों के बीच चर्चा हो रही थी कि रेलवे ट्रैक के बीच अगर फेंसिंग लगी होती तो शायद हादसा नहीं होता। इस हादसे के बाद भी लोग लगातार ट्रैक पार करते दिखे। रात में भी कई महिलाएं बच्चों को लेकर इसी तरह ट्रैक पार कर रही थीं। वहीं शाम के समय दिल्ली- हावड़ा रेलवे लाइन पर सोमना स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक और युवक की मौत हो गई।

पलभर की जल्दबाजी पड़ती है भारी

इस हादसे में पलभर की जल्दबाजी के चलते तीन जान ले लीं। मऊ के परिवार को दादरी जाना था। ऐसे में उन्हें पैसेंजर को पकड़ने की जल्दबाजी थी। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी। लेकिन, वे सीढ़ियों से न चढ़कर लाइन पार करने लगे। जबकि उसी दौरान ग्रीन सिग्नल था और ट्रेन करीब 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजर रही थी। ट्रेन की आवाज सुनकर श्वेता तो आगे निकल गई, मगर गोद में बच्चा लिए शिखा बेटी समेत ट्रेन की चपेट में आ गई। साथ ही भाई की भी कटकर मौत हो गई।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here