आजमगढ़ में दिल्ली जैसी घटना, कई टुकड़ों में मिला युवती का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

196
Delhi-like incident in Azamgarh, girl's body found in several pieces, could not be identified
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कुएं से बाहर निकालकर जांच पड़ताल में जुट गई।

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ के में अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमट्टी गांव के गौरी का पूरा में मंगलवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां सड़क के किनारे स्थित कुएं में एक युवती का टुकड़ों में बंटा शव मिला। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कुएं से बाहर निकालकर जांच पड़ताल में जुट गई। अभी दिल्ली में युवती की हत्या कर टुकड़े-टुकड़े कर उसके शरीर को फेंके जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि जनपद में भी मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आने से सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंचे एसपी

मंगलवार की सुबह अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पूरा की ओर लोग शौच आदि करने के लिए निकले थे। तभी किसी ने कुएं में झांका तो वह दंग रह गया।उ समें एक युवती के अंग को काटकर फेंका गया था। धीरे-धीरे मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। युवती की उम्र 22 वर्ष प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। एसपी अनुराग आर्य भी मौके के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना दो दिन पुरानी लग रही है। फिलहाल जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here