बरेली। बरेली के सपा नेता दीपक कुमार राठोर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नाम पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एक साइकिल 14700 रुपये में खरीदी थी। इस साइकिल के जरिए ही वह क्षेत्र में घूमकर सपा की नीतियों का प्रचार- प्रसार करते थे। वह अधिकांश साइकिल को अपने घर के बाहरी हिस्से में खड़ा करते थे।
31 अक्टूबर की रात भी उन्होंने अपनी साइकिल बरामदें में खड़ी की थी, दरअसल घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे, इसलिए उन्हें चोरी का डर नहीं था। इस बीच चोर उनकी साइकिल को चोरी कर ले गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसके बाद सपा नेता ने स्थानी पुलिस चौकी में पहुंचकर चोरी की तहरीर दी है। वहीं अपने स्तर पर साइकिल का पता बताने वले 10 हजार नकद इनाम देने की बात कह रहे है।
सीसीटीवी में दिख रहा चोर
सपा नेता ने साइकिल खोजने के लिए पुलिस और मीडिया को कुछ वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराए है जिसमें चोर साइकिल को कंधे पर उठाकर जाते हुए दिख रहा है। सपा नेता दीपक का कहना है कि उनका उस साइकिल के प्रति काफी लगाव था, उनके पास कार होने के बाद भी उसी साइकिल से क्षेत्र में घूमकर पार्टी की नीतियों का प्रचार— प्रसार करते है। सपा नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके साइकिल चुराने वाली का पता बताने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें…