सीतापुर में अज्ञात वाहन ने पुलिस की जीप को मारी जोरदार टक्कर, दारोगा की मौत, तीन आरक्षी घायल

265
Unknown vehicle hit police jeep in Sitapur, police officer killed, three constables injured
हादसे की सूचना पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान, एएसपी एनपी सिंह, सीओ सिधौली व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। हादसे की सूचना पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान, एएसपी एनपी सिंह, सीओ सिधौली व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं।

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई, जबकितीन आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह हादसाअटरिया में सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ। किसी अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी। जिससे एक एसआइ की मौत हो गई, जीप में सवार तीन आरक्षी घायल हो गए। घायलों को हिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान, एएसपी एनपी सिंह, सीओ सिधौली व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं।

खाई में गिरी पुलिस जीप

अटरिया थाने में तैनात एसआइ सफीक अहमद, आरक्षी पवन कुमार, सतेंद्र सिंह व अनुज त्रिपाठी के साथ थाने की पुलिस गाड़ी में सवार हो सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर गश्त पर निकले थे। सुबह करीब पांच बजे हाईवे पर टिकौली मोड़ पर अज्ञात वाहन ने पुलिस जीप में पीछे से टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से पुलिस जीप सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में एसआइ सफीक व सभी आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आनन-फानन में हिन्द अस्पताल लाया गया। जहां दारोगा सफीक अहमद की मौत हो गई। आरक्षी पवन कुमार व अनुज त्रिपाठी हिंद अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं, आरक्षी सतेंद्र सिंह को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी हिंद अस्पताल पहुंचे। घायलों का हाल-खबर जानी। आइजी लक्ष्मी सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। बेहतर इलाज के निर्देश दिए। सीओ सिधौली यादुवेंद्र ने बताया कि टिकौली मोड़ पर हुए हादसे में इस एसआइ की मौत हुई है। तीन आरक्षी घायल हैं, जिनका उपचार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here