सनस्टोन ने एनएसडीसी के साथ की साझेदारी, यह होगा फायदा

173
Sunstone partners with NSDC, it will be beneficial
सनस्टोन, एनएसडीसी के साथ साझेदारी में छात्रों को उद्योग उन्मुख कोर्सेज़ उपलब्ध कराएगा।

लखनऊ, बिजनेस डेस्क। देश के अग्रणी उच्चशिक्षा स्टार्ट-अप्स में से एक सनस्टोन जिसकी 35 से अधिक शहरों में 50 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है, ने अपने प्रशिक्षण केन्द्रों में छात्रों को उद्योग जगत के अनुकूल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सात साल की अवधि के लिए एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से देश भर में 25000 से अधिक छात्रों को लाभ होगा। स्थायी एवं सशक्त कौशल प्रणाली के निर्माण के उद्देश्य से एनएसडीसी की स्थापना की गई, यह संस्था उचित संसाधनों, तकनीकी सहायता, विचार नेतृत्व एवं ज्ञान प्रबन्धन द्वारा उद्यमों, कंपनियों एवं संगठनों की क्षमता निर्माण के लिए फंडिंग में सहयोग प्रदान करती है। सनस्टोन, एनएसडीसी के साथ साझेदारी में छात्रों को उद्योग उन्मुख कोर्सेज़ उपलब्ध कराएगा।

एनएसडीसी के साथ साझेदारी

एनएसडीसी के स्किल पार्टनर के रूप में सनस्टोन छात्रों को उद्योग जगत के अनुकूल कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस तरह विशेष जॉब रोल्स के लिए प्रशिक्षण तथा उद्योग जगत में मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन से छात्रों के लिए प्लेसमेन्ट के अवसर भी बढ़ेंगे। इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए श्री पीयूष नांगरू, सह-संस्थापक एवं सीईओ, सनस्टोन ने कहा, ‘‘एनएसडीसी के साथ हमारी यह साझेदारी कौशल के उचित अवसर प्रदान कर छात्रों को सशक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। भारत की शिक्षा प्रणाली की बात करें तो यहां उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच बड़ा अंतर है और सनस्टोन ने अपने आधुनिक समाधानों के माध्यम से इसी अंतर को दूर करने का लक्ष्य तय किया है।

एक्सपीरिएन्स्ड फ्रैशर्स

शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी में हम देश के छोटे शहरों और नगरों तक सफलतापूर्वक पहुंचे हैं और आने वाले समय में भी हम अपनी इस यात्रा को जारी रखेंगे। सनस्टोन में हम छात्रों को कॉलेज में ही उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान कर, उन्हें नौकरी के लिए तैयार करते हैं। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने ‘एक्सपीरिएन्स्ड फ्रैशर्स’ को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एनएसडीसी के साथ हाथ मिलाया है और हम 21वीं सदी के कौशल पर ध्यान केन्द्रित करते हुए उद्योग-उन्मुख कोर्सेज़ विकसित कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here