लखनऊ। यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति पर सरकार लगातार जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। पहले मुख्तार के नाम की अब उसके परिजनों के नाम पर खड़ी की गई संपत्ति को जब्त किया जा रहा है। इसी क्रम में माफिया के बडे़ भाई व गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की हजरतगंज स्थित डालीबाग की 12.50 करोड़ के मकान को पुलिस ने कुर्क कर दिया। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को चार घंटे में की। इस दौरान मुनादी कराई गई। फिर मकान के सभी दरवाजों पर सरकारी सील मोहर लगाए गए। गाजीपुर पुलिस ने यह कार्रवाई यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की है।
एसपी गाजीपुर रोहन पी. बोत्रे के मुताबिक अफजाल अंसारी द्वारा अवैध तरीक से अर्जित की गई 12.50 लाख रुपये की संपत्ति शुक्रवार को कुर्क की गई है। अवैध तरीके से धन व भू-संपत्ति व अचल संपत्त्ति अर्जित करने वाले माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद थाने से रिपोर्ट 17 अक्तूबर को मिली थी। जिस पर जिलाधिकारी ने 23 अक्तूबर को संपत्ति कुर्क करने का आदेश गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत दी थी। एसपी रोहन के मुताबिक अफजाल अंसारी द्वारा 31 अक्तूबर 1998 को अपराध से अर्जित किये गये संपत्ति जो पत्नी फरहत अंसारी के नाम से हजरतगंज के डालीबाग में 6700 वर्गफीट का मकान बनवाया है। इसकी कुल कीमत करीब 12.50 लाख रुपये है। एसपी गाजीपुर के आदेश के बाद मुहम्मदाबाद थाने में विवेचक उदय शंकर अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंचे।
घरेलू सामान निकालने दिया
हजरतगंज थाने से इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा, डालीबाग चौकी प्रभारी एसआई आदिल और आरक्षी हिमांशु राय की संयुक्त टीम अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर दर्ज बंगले पर पहुंची। वहां मुनादी कराई। इस दौरान बंगले में नौकर का परिवार था। बाराबंकी के सफदरगंज के रहने वाले नौकरों को पुलिस ने अपना सामान निकालने का मौका दिया। इसके बाद बंगले के अंदर व बाहर सभी दरवाजों पर ताला व सीलबंदी की कार्रवाई की गई। मुख्य द्वारा पुलिस ने कुर्की के संबंध में नोटिस भी चस्पा कर दिया है।अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत और उसकी बेटी कार में अपने पालतू कुत्ते को लेकर निकल गई।
अफजाल पर दर्ज है कई केस
पुलिस के मुताबिक सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। इसमें गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में तीन, गाजीपुर कोतवाली, नोनहारा और भांवर कोल में एक-एक और चंदौली के चकरघंटा में एक केस दर्ज है। अफजाल के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में गैंगस्टर का केस भी दर्ज है।
इसे भी पढ़ें…