शादी के तीसरे दिन नई नवेली दुल्हन ने नकदी-जेवर लेकर हुई रफूचक्कर, दूल्हे को लगा सदमा

163
On the third day of the wedding, the newly wed bride took cash-jewelry, the groom was shocked
दोनों युवक उसे एक होटल में ले गए और लड़की की फोटो दिखाते हुए कहा कि इसी से शादी होनी है।

कानपुर। विवाह दो परिवारों को जोड़ता है, पति—पत्नी को साथ— साथ जीने के लिए एक विश्वास रूपी धागे से बांधती है, लेकिन कुछ लोग शादी विवाह को भी ठगी और कमाई का जरिया बना लिए यह शादी के नाम ​पर खिलवाड़ कर रहे हैं। इस गिरोह में लुटेरी दुल्हनें शादी के पहले मोटी रकम तो लेती ही है, शादी के बाद घर से जो भी नकदी और जेवर मिलता है,लेकर गायब हो जाती है।

कुछ ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर शहर से सामने आया है। यहां के तीसरे दिन नई नवेली दुल्हन ने नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। दूल्हे ने जब उसके नंबर पर फोन किया तो उसने साफ— साफ बोला कि मुझे तुझसे नहीं तेरे रुपये से प्यार था, जिसे में ले जा रही हूं।

गया में कराई शादी

जादेपुर गांव निवासी अरविंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि टकटौली गांव के दो युवकों ने शादी कराने के नाम पर उससे 70 हजार रुपये मांगे। इसके बाद बिहार के गया में ले जाकर रुचि नाम की एक लड़की से शादी की बात पक्की कराई। 30 सितंबर को रुपये लेने के बाद दोनों युवक उसे एक होटल में ले गए और लड़की की फोटो दिखाते हुए कहा कि इसी से शादी होनी है।

अगले दिन एक अक्तूबर को गया के ही एक मंदिर में दोनों ने शादी करवा दी गई। शादी के बाद उसी दिन वह पत्नी को विदा कराकर गांव आ गया। तीसरे दिन तीन अक्तूबर की रात वह खाना खाकर सो गया। सुबह जागने पर पत्नी घर से गायब थी। बक्से में रखा 30 हजार रुपया नकद व शादी में चढ़ाए जेवर-कपड़ा भी गायब था। उधर, थानाध्यक्ष जगदीश पांडेय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here