लखनऊ: उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा के 80 कर्मचारी हुए सम्मानित

211
उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज की ओर से आशियाना, लखनऊ में पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज की ओर से आशियाना, लखनऊ में पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्‍था के डायरेक्‍टर के. कृष्‍णम राजू, एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर एम. रामशेखर, प्रेसीडेंट सुबोध सत्‍यवादी,

सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी, स्‍टेट हेड संदीप दुबे ने प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में कार्यरत ईएमटी पायलट, कॉल सेंटर कर्मचारी ई.आर.ओ. सहित 80 कर्मचारियों को उनके द्वारा दी जा रही उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए स्‍मृति चिन्‍ह, मेडल व चेक देकर सम्‍मानित किया।

कोविड संक्रमण काल में निभाई अहम भूमिका:के.कृष्‍णम राजू

इस मौके पर ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के डायरेक्‍टर के. कृष्‍णम राजू ने 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं में कार्यरत सभी ईएमटी पायलट व अन्‍य पुरस्‍कार पाने वाले कर्मचारियों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी, साथ ही लोगों को गुणवत्‍तापरक एम्‍बुलेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

उन्‍होंने कहा कि संस्‍था वर्तमान में विभिन्‍न राज्‍यों में करीब 80 करोड़ जनता को 108, 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं व अन्‍य सेवाएं अनवरत प्रदान कर रही है। उन्‍होंने कहा कि कोविड महामारी के समय 108 व 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं ही थी जो लोगों की जान बचाने में अग्रणी भूमिका निभा रही थी।

यह जनसेवा का कार्य है: एम.रामशेखर

समारोह को संबोधित करते हुए एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर एम. रामशेखर ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में एम्‍बुलेंस सेवाएं सबसे बेहतर एवं संतोषजनक कार्य कर रही हैं। अवार्ड पाने वाले कर्मचारियों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि आप लोगों का जीवन बचा रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि यह पब्लिक सर्विस है, यह लोगों का हक है कि उन्‍हें बेहतर सर्विस मिले। आपकी सेवा से किसी की जान बच सकती है इसलिए हमेशा बेहतर सेवाएं देने के लिए तत्‍पर रहें।

सरकार ही नहीं हम जनता के प्रति भी उत्तरदायी: सुबोध सत्यवादी

वहीं अपने संबोधन में ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के प्रेसीडेंट सुबोध सत्‍यवादी ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा ध्‍येय लोगों को कम से कम समय में सर्विस प्रदान करना है। हम सिर्फ सरकार ही नहीं जनता के प्रति भी उत्‍तरदायी हैं। उन्‍होंने कहा कि हमें लोगों को क्‍वालिटी सर्विस उपलब्‍ध करानी है, हमारा व्‍यवहार अच्‍छा होना चाहिए।

कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित

कार्यक्रम को ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी,डॉ. दाउद हुसामी, संदीप दुबे, ऑपरेशन हेड नरेश शोरोत, निखिल रघुवंशी, राकेश कुमार राणा, मिथिलेश त्रिपाठी, शोभित त्‍यागी, विकास मणि त्रिपाठी, ईआरसी हेड रोहित श्रीवास्‍तव एवं एसपी सिंह ने भी सम्‍बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्‍था के एचआर हेड लिंगराज दास ने किया। इस मौके पर कमलाकन्‍नन, एसएलएन मूर्ति, विजय सिंह राठौर, विपिन शुक्‍ला सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here