इस बार लखनऊ में होगा आरोग्य भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन, आयोजन 8 व 9 अक्टूबर को

250
आरोग्य भारती अवध प्रांत के प्रांतीय सचिव डॉ. इंद्रेश कुमार ने बताया कि अधिवेशन का भव्य उद्घाटन 8 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर मनमोहन वैद्य उपस्थित रहेंगे ।

लखनऊ। आरोग्य भारती का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल बैठक) इस बार लखनऊ में आयोजित होगा। राजधानी के कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस परिसर) में 8 और 9 अक्टूबर को अधिवेशन संपन्न होगा। अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रांतस्तर व इसके ऊपर के करीब 700 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

इस बाबत आरोग्य भारती अवध प्रांत के प्रांतीय सचिव डॉ. इंद्रेश कुमार ने बताया कि अधिवेशन का भव्य उद्घाटन 8 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बताया गया कि उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर मनमोहन वैद्य उपस्थित रहेंगे ।

संगठन के कार्यो की होगी समीक्षा

अधिवेशन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राकेश पंडित करेंगे। वहीं आरोग्य भारती के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सह संयोजक डा. संग्राम सिंह ने बताया कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर काम करने वाला सेवा संगठन है।

प्रतिवर्ष संपूर्ण देश के सभी प्रांतों की कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ता अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल बैठक में शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में विगत वर्ष में संपन्न कार्य की जानकारी, संगठन के वर्तमान कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा होगी।

इसे भी पढें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here