कानपुर । यूपी के कानपुर से गुजरी गंगा नदी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो यगा। इस हादसे में 6 लोग डूब गए। दरअसल कुछ युवक और यवतियां गंगा में नहाने गए थे इस दौरान 6 लोग डूब गए। साथ में गए लोगों को जब वह लोग नहीं मिले तो इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों और परिजनों को दी गई।
रेस्क्यू जारी
मौके पर भारी पुलिस फोर्स और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। दोपहर करीब 1:30 बजे गोताखोरों ने एक युवक को बेसुध हालत में नदी से खोज निकाला। बाकियों की तलाश के लिए लगातार टीमें सक्रिय हैं। गंगा में डूबे लोग फर्रुखाबाद और कानपुर नगर के कल्याणपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस की टीमें स्थानीय गोताखोरों के साथ नदी में खोजबीन में जुट गई है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलहौर, शिवराजपुर और अन्य थानों की पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंगा तट पर मौजूद है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसे भी पढ़े..