विधानसभा के बाहर मैदान में एक-दूसरे को हराने उतरेंगे भाजपा-सपा विधायक

215
BJP-SP MLAs will come out to defeat each other in the field outside the assembly
सपा और भाजपा विधायकों के बीच पांच क्रिकेट मैच होंगे।

कानपुर। आगामी दिनों में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने वाले सपा-भाजपा विधायक एक-दूसरे के खिलाफ चौके-छक्के लगाते हुए दिखेंगे। विधायकों की एक-एक गेंद पर दर्शक ताली बजाएंगे। दरअसल कानपुर ग्रीन पाक स्टेडियम में स्वच्छ भारत सशक्त भारत अभियान के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता होने वाली है, इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

पांच मैच होंगे

सपा और भाजपा विधायकों के बीच पांच क्रिकेट मैच होंगे। यह मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा मैच। कानपुर मैदान में भाजपा और सपा विधायक एक दूसरे को हराने के लिए मैदान में रणनीति बनाएंगे। सपा विधायक जब गेंद ​फेंकेंगे तो भाजपा वधिायक उसे बाउंड्री के पार पहुंचाएंगे। वहीं सपा विधायक भाजपा विधायकों को आउट करने के लिए कैच लपकेंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here