उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा यूनियन का औरैया जिला सम्मेलन सम्पन्न

204
आशाकर्मियों ने जिला सम्मेलन का आयोजन किया

औरैया। उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा यूनियन का औरैया जिला सम्मेलन आज 30 सितंबर को सरकारी अस्पताल में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वालेंद्र कटियार की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्षा श्रीमती विनीता सिंह ने की। प्रदेश अध्यक्ष श्री वालेन्द्र कटियार ने आशा कर्मियों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि आशाओं के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रवैया अच्छा नहीं है। आशा कर्मियों को पिछले 6 माह से उनके द्वारा किए गए कार्य का पारिश्रमिक नहीं मिला है। इसके लिए राज्य सरकार के साथ ही औरैया जिला प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 12 सितंबर को मुख्यालय में आशा कर्मियों की उपस्थिति में कहा था कि उनका पूरा भुगतान चार-पांच दिनों में करा दिया जाएगा, लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। सम्मेलन में तय किया गया है कि आगामी 6 अक्टूबर 2022 को जिलेभर की आशा कर्मी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगी। सम्मेलन द्वारा चुनी गई 9 सदस्यीय जिला कमेटी में विनीता सिंह को अध्यक्ष, ज्योत्सना को सचिव, ममता शुक्ला को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सम्मेलन में मिथिलेश, आशा देवी, संगीता, बबीता, राम जानकी, रूप रानी, मधुबाला, रेनू, आदि उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here